ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानकम राशन कार्ड बनने से जरुरतमंदों में गुस्सा

कम राशन कार्ड बनने से जरुरतमंदों में गुस्सा

शहर के वार्ड संख्या नौ कागजी मोहल्ला में शुक्रवार को राशन कार्ड का वितरण किया गया। आवेदन के अनुरूप राशन कार्ड नहीं बनने पर लोगों ने नाराजगी जतायी है। जरुरतमंदों की शिकायत को सही ठहराते हुए वार्ड...

कम राशन कार्ड बनने से जरुरतमंदों में गुस्सा
हिन्दुस्तान टीम,सीवानFri, 24 Jul 2020 10:49 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर के वार्ड संख्या नौ कागजी मोहल्ला में शुक्रवार को राशन कार्ड का वितरण किया गया। आवेदन के अनुरूप राशन कार्ड नहीं बनने पर लोगों ने नाराजगी जतायी है। जरुरतमंदों की शिकायत को सही ठहराते हुए वार्ड पार्षद सलीम सिद्दीकी उर्फ पिंकू ने इसके लिए जिम्मेवार लोगों पर कार्रवाई की मांग की है। कहा कि उनके वार्ड से राशन कार्ड के लिए तीन सौ 22 आवेदन जमा हुए थे। जबकि एक सौ 10 परिवार का ही राशन कार्ड आया है। इस एक सौ 10 कार्ड में 60 कार्ड ऐसे हैं जिसमें सिर्फ एक ही व्यक्ति का नाम है। ऐसे में उन्हें मात्र एक यूनिट का ही लाभ मिलेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश का हवाला देते हुए बताया कि कोई भी व्यक्ति राशन कार्ड से वंचित नहीं होगा। जबकि धरातल पर कहानी कुछ और है। वंचित लोगों में अधिकांशत: रोज कमाने और रोज खाने वाले लोग हैं। ऐसे में इस लॉकडाउन में उनके सामने भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। उन्होंने प्रशासन से वंचित लोगों को शीघ्र राशन कार्ड बनवाने की मांग की है। सामुदायिक भवन में कर संग्रहकर्ता सोनू कुमार ने फोटो का मिलान कर लाभुकों को राशन कार्ड दिया। इस मौके पर मेराज अहमद, मो. सलमान, अमन, शाहिद हुसैन, मुकेश कश्यप, गुलाम व आसिफ अली थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें