लोक शिक्षा समिति की चार दिवसीय कार्यकर्ता कार्यशाला
महाराजगंज के सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती पर चार दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला का उद्देश्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों के...

महाराजगंज, संवाद सूत्र। अनुमंडल मुख्यालय के केशव नगर के सरस्वती विद्या मंदिर परिसर में अहिल्याबाई होल्कर की 300 वी जयंती के अवसर पर लोक शिक्षा समिति के तत्वाधान में चार दिवसीय पूर्णकालिक कार्यकर्ता कार्यशाला प्रदेश सचिव रामलाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित किया गया है। उन्होंने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य छात्र, आचार्य, अभिभावक, समिति व पूर्व छात्र के लिए राष्ट्रीय शिक्षा नीति को केंद्र में रखते हुए शारीरिक, मानसिक व आध्यात्मिक दृष्टि से समग्र विकास हेतु वार्षिक कार्ययोजना को मूल स्वरुप प्रदान करना है। इस कार्यशाला के राजेश रंजन, विभाग निरीक्षक, सीवान विभाग, ललित कुमार राय, विभाग निरीक्षक, मुजफ्फरपुर विभाग, कृष्ण कुमार प्रसाद, जिला निरीक्षक, बेगूसराय विभाग, प्रमोद कुमार ठाकुर, जिला निरीक्षक, सेवा विभाग, उत्तर बिहार, रमेश चन्द्र शुक्ल, जिला निरीक्षक, कोशी विभाग, धरणीकांत पाण्डेय, जिला निरीक्षक, दरभंगा व सीतामढ़ी विभाग, अनिल कुमार राम, जिला निरीक्षक, चंपारण विभाग, रंजीत कुमार, प्रवासी कार्यकर्ता, दरभंगा व सीतामढ़ी विभाग भाग ले रहें हैं। विद्यालय के वंदना सत्र में प्रदेश सचिव ने कहा कि विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ कुमार विजय रंजन व आचार्य के देखरेख में स्थानीय विद्यालय के बच्चों को दिया जा रहा संस्कार पूरे उत्तर बिहार के विद्यालय के लिए अनुकरणीय है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।