ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानदरौली में स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत

दरौली में स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत

दरौली थाना क्षेत्र के घोड़ी नाला नदी में रामपुर सरैया गांव के पास गुरुवार को स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक कुम्हटी गांव निवासी रणविजय पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू पांडेय...

दरौली में स्नान कर रहे युवक की डूबने से मौत
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 23 Jul 2020 08:41 PM
ऐप पर पढ़ें

दरौली थाना क्षेत्र के घोड़ी नाला नदी में रामपुर सरैया गांव के पास गुरुवार को स्नान करने के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक कुम्हटी गांव निवासी रणविजय पांडेय का 16 वर्षीय पुत्र बिट्टू पांडेय था। वह अपने तीन दोस्तों के साथ गांव से लगभग दो किलोमीटर पर प्रवाहित हो रही बरसाती घोड़ी नाला नदी में दोपहर एक बजे स्नान करने गया था। स्नान करने के दौरान डूबकर लापता हो गया। युवक के डूबने की सूचना पर ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच खोजबीन शुरू कर दी। घटना की जानकारी होने पर सीओ आनंद कुमार गुप्ता व एसआई संतोष ठाकुर ने दलबल के साथ मौके पर पहुंच कर गोताखोरों की मदद से लापता युवक की खोजबीन में जुट गए। गोताखोरों ने दो घंटे की खोजबीन के बाद डूबे युवक को निकाला। इसके बाद आनन-फानन में दरौली पीएचसी में ले गया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया। ग्रामीणों ने बताया की युवक आज दूसरे दिन स्नान करने गया था। पिछले एक सप्ताह से बच्चे पूरे दिन स्नान करते दिखाई दे रहे हैं। लोगों ने बताया कि बच्चे नहाने के दौरान नदी में घंटों तैरते व खेलते रहते हैं।

कहवां गईल हो लाल

घोड़ी नाला नदी में स्नान के दौरान युवक की डूबने से मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। युवक की मां प्रतिभा देवी अपने पुत्र के मौत से बेसुध थी। वे रोने के क्रम में बोल रही थी की कहवां गईल हो लाल। अब कईसे जियब हो लाल। युवक अपने दो भाई व एक बहन में सबसे बड़ा था। इसी वर्ष दोन हाई स्कूल से मैट्रिक पास किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें