603 Female Health Workers Deployed in Darouli Guthni and Andar PHCs दरौली विधानसभा के पीएचसी में 603 महिला स्वास्थ कर्मी तैनात, Siwan Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSiwan News603 Female Health Workers Deployed in Darouli Guthni and Andar PHCs

दरौली विधानसभा के पीएचसी में 603 महिला स्वास्थ कर्मी तैनात

दरौली विधानसभा के गुठनी, दरौली और आंदर प्रखंड के पीएचसी में 603 महिला स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती हुई है। हालांकि, इनमें कोई महिला चिकित्सक नहीं है। स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती से गर्भवती महिलाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीवानMon, 30 Dec 2024 02:08 PM
share Share
Follow Us on
दरौली विधानसभा के पीएचसी में 603 महिला स्वास्थ कर्मी तैनात

गुठनी, एक संवाददाता। दरौली विधानसभा में पड़ने वाले दरौली, गुठनी व आंदर प्रखंड के पीएचसी में 603 महिला स्वास्थ्य कर्मियों की तैनाती हुई है। हालांकि इन तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोई भी महिला चिकित्सक नियुक्त नहीं है। जानकारी के अनुसार गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जहां आशा 143, जीएनएम 5, एएनएम 6, डीसीएम एक, स्टाफ नर्स एक, टीवी एसटीएस एक, डाटा एंट्री ऑपरेटर एक व ममता 07 नियुक्त हैं। वही दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम 28, जीएनएम 0, आशा 208, ममता 07, स्टाफ नर्स शून्य, टीवी एसटीएस शून्य, डाटा एंट्री ऑपरेटर शून्य की प्रतिनियुक्ति हुई है। तीनों प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में महिलाओं के प्रसव, प्रसव पूर्व जानकारी, महिला नसबंदी, महिलाओं से जुड़ी समस्याओं का समाधान एक साल से बेहतर रहा है। वहीं अस्पताल में महिला स्वास्थ्य कर्मियों की अधिक नियुक्ति से स्थानीय ग्रामीणों के साथ-साथ गर्भवती महिलाओं को भी काफी लाभ मिलता है। गुठनी पीएचसी के हेल्थ मैनेजर शाहिद अली ने बताया कि कम संसाधनों में बेहतर करने का प्रयास किया जाता है। यहां महिलाओं व उनसे जुड़ी समस्याओं का बेहतर समाधान किया जाता है। गर्भवती महिलाओं से जुड़ी जांच के आंकड़े बेहतर दरौली, गुठनी, आंदर के पीएचसी में गर्भवती महिलाओं और उनसे जुड़ी समस्याओं को लेकर जहां आंकड़े बेहतर हैं। मिली जानकारी के अनुसार दरौली पीएचसी में मिली कुल 1749 महिलाओं का प्रसव सुरक्षित तरीके से कराया गया। वहीं फैमिली प्लानिंग के तहत 85 महिलाओं को इसका लाभ दिया गया जबकि 1462 महिलाओं को प्रसव पूर्व की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। गुठनी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एक वर्ष में 1362 महिलाओं का प्रसव सुरक्षित तरीके से कराया गया। वहीं फैमिली प्लानिंग के तहत 65 महिलाओं को इसका लाभ दिया गया जबकि 1262 महिलाओं को प्रसव पूर्व की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। स्वास्थ विभाग द्वारा जारी लाभों की मिलती है जानकारी दरौली, गुठनी, आंदर के पीएचसी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी सभी जानकारी को ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से दिया जाता है। इनमें एनीमिया से जुड़ी जानकारी, टीवी प्लस का प्रचार, परिवार नियोजन की जानकारी, अंतरा सूई समेत कई योजनाएं शामिल हैं। क्या कहते हैं हेल्थ मैनेजर हेल्थ मैनेजर शाहिद अली ने बताया कि एपीएचसी पर भी गर्भवती महिलाओं की जांच, दवाइयों, नैनिहालों को टीकाकरण से लेकर कई स्वास्थ योजनाएं चालू रहती हैं। गंभीर बीमारी के मरीजों को पीएचसी बुलाकर भी इलाज किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।