ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवानसीवान में 60 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले

सीवान में 60 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले

पेज तीन की लीड सख्ती आरएमआरआई की जांच में पचरुखी में 4, महाराजगंज में एक 12 प्रखंडों में रेपिड एंटीजन किट से जांच में मिले 43 पॉजीटिव फोटो संख्या - 2 कैप्शन - शहर के जेपी चौक के समीप बने कंटेनमेंट...

सीवान में 60 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले
हिन्दुस्तान टीम,सीवानSat, 08 Aug 2020 02:32 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर समेत पूरे जिले में कोरोना पॉजीटिव की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग के फरमान पर जिल के सभी प्रखंडों में बने कंटेनमेंट जोन में रहने वालों की जांच का असर बड़े पैमाने पर देखने को मिला। रेपिड एंटीजन किट से जांच के क्रम में उन जगहों पर भी पॉजीटिव मरीज मिले हैं जहां कल तक इनकी संख्या शून्य थी। जिले के 12 प्रखंडों में रेपिड एंटीजन किट से जांच के दौरान शुक्रवार को 43 कोरोना पॉजीटिव मिले। इधर, राज्य स्वास्थ्य विभाग के रिपोर्ट में सीवान जिले में कोरोना के 60 मरीज मिले हैं। आरएमआरआई पटना की जांच रिपोर्ट में पचरुखी में 5 व महाराजगंज में एक व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजीटिव बताई गई है। बहरहाल, जिले के हसनपुरा प्रखंड में हसनपुरा में 182 में 14, भगवानपुर में 165 में 11, पचरुखी में 126 में 4, बसंतपुर में 107 में 4, मैरवा में 94 में 3, रघुनाथपुर में 99 में दो, आंदर में 66 में 2, नौतन में 80 में 1, गोरेयाकोठी में 84 में 1 व गुठनी प्रखंड में 150 में एक जांच रिपोर्ट पॉजीटिव आई थी। महाराजगंज अनुमंडलीय अस्पताल में 28 व पीएचसी में 164 लोगों का सैंपल जांच के लिए लिया गया। हालांकि सिसवन प्रखंड में 138, दरौंदा 122, हुसैनगंज 60, जीरादेई 56 व दरौली में 78 लोगों ने कोरोना टेस्ट कराया जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। इधर, लॉकडाउन में कंटेनमेंट जोन में लोगों की आवाजाही पर नजर रखने के लिए प्रशासन व पुलिस विभाग हर पर चौकन्ना रह रहा है। मास्क व सोशल डिस्टेंस बनाए रखने को लेकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में एसपी अभिनव कुमार ने शुक्रवार को शहर के जेपी चौक के समीप बने कंटेनमेंट जोन में जाने वाले रास्ते की जांच की। लोगों को बेवजह घर से नहीं निकलने व मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें