ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीवाननौतन में देवर-भौजाई से 20 हजार लुटे

नौतन में देवर-भौजाई से 20 हजार लुटे

नौतन। स्थानीय बाजार के एक सीएसपी से 20 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे देवर-भौजाई को तीन अज्ञात लुटेरों ने उन्हें घेरकर और हथियार का भय दिखाकर लूट लिया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। इस मामले में देवर...

नौतन में देवर-भौजाई से 20 हजार लुटे
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीवानThu, 23 Jul 2020 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

नौतन। स्थानीय बाजार के एक सीएसपी से 20 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे देवर-भौजाई को तीन अज्ञात लुटेरों ने उन्हें घेरकर और हथियार का भय दिखाकर लूट लिया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है। इस मामले में देवर हैदर अली ने स्थानीय थाने में अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ आवेदन दिया है। आवेदक ने अपने शिकायत में कहा है कि ग्रामीण बैंक के नीचे चंदन ट्रेवल्स से हमारी भाभी अफसाना खातून 20 हजार रुपये नगद उठाई। फिर हम दोनों नहर पकड़कर अपने गांव सागरा जा रहे थे। इसी बीच अचानक पीछे से बाइक पर सवार तीन अज्ञात लोगों ने आगे से आकर उन्हें घेर लिया और फिर पिस्टल दिखाकर हमलोगों से पैसा छीन लिया। घटना के बाद हल्ला करने पर जब तक आसपास के लोग आते तीनों पिपरा गांव की तरफ बाइक से भाग गए।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें