चौबीस घंटे में 18 अभियुक्त गिरफ्तार
सीवान जिले में पिछले चौबीस घंटे में विशेष अभियान के दौरान 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें 4 वारंट, 1 आर्म्स एक्ट और 10 शराब के मामले शामिल हैं। 133 लीटर देशी और 6.22 लीटर विदेशी शराब,...

सीवान। जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में बीते चौबीस घंटे में विशेष अभियान चलाकर कुल 18 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। एसपी कार्यालय से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताता गया है कि वारंट में गिरफ्तारी 4, आर्म्स एक्ट के कांड में गिरफ्तारी 1, विविध कांड में गिरफ्तारी 3 जबकि शराब के कांड में गिरफ्तार अभियुक्तों की संख्या कुल 10 है। इसके अलावे अवैध शराब की बरामदगी में 133 लीटर देशी शराब व 6.22 लीटर विदेशी शराब शामिल है। वारंट का निष्पादन 45 कुर्की 7 जबकि जुर्माना की राशि 19 हजार 500 बताया गया है। अन्य बरामदगी की सूची में चरस 254 ग्राम, बैट्री 1, देशी कट्टा 1, दो पहिया वाहन 2 व कारतूस 1 शामिल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




