ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसंक्रमण के भय से अस्पताल नहीं आना चाहतीं महिलाएं

संक्रमण के भय से अस्पताल नहीं आना चाहतीं महिलाएं

कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर में संस्थागत डिलीवरी की संख्या में कमी आई है। लोग भय के कारण अस्पतालों में डिलीवरी के लिए नहीं जा रहे...

संक्रमण के भय से अस्पताल नहीं आना चाहतीं महिलाएं
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 23 May 2021 04:21 PM
ऐप पर पढ़ें

बेलसंड | एक प्रतिनिधि

कोरोना संक्रमण काल के दूसरे दौर में संस्थागत डिलीवरी की संख्या में कमी आई है। लोग भय के कारण अस्पतालों में डिलीवरी के लिए नहीं जा रहे हैं। जिस कारण संस्थागत डिलीवरी में 20 फीसदी की कमी आई है। फरवरी-मार्च की अपेक्षा अप्रैल-मई माह में डिलीवरी की संख्या में कमी हुई है। आशा कार्यकर्ता साधना कुमारी, बेबी कुमारी, गीता देवी, पूनम देवी, रूणा देवी, ममता देवी, शबनम खातून ने बताया कि कोरोना के भय से महिलाएं डिलीवरी के लिए अस्पताल आने के लिए तैयार नहीं हो रही है। एएनएम एवं प्रशिक्षित दाई से घर पर ही डिलीवरी कराया जा रहा है। बेलसंड सीएचसी में जनवरी महीने में 170 डिलीवरी, फरवरी महीने में 202 डिलीवरी, मार्च महीने में 193 डिलीवरी, अप्रैल माह में 190 डिलीवरी एवं अब तक मई माह में 90 डिलीवरी हो चुका है। सभी डिलीवरी नॉर्मल डिलीवरी है। अनुमंडल अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि अनुमंडलीय अस्पताल व सीएचसी में नॉर्मल डिलीवरी होता है। सिजेरियन के लिए सदर में रेफर कर दिया जाता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें