ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढ़ी में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता को जलाया

सीतामढ़ी में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता को जलाया

परिहार (सीतामढ़ी), एक संवाददाता

सीतामढ़ी में दहेज में बाइक नहीं मिलने पर नवविवाहिता को जलाया
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 21 Aug 2018 11:47 PM
ऐप पर पढ़ें

परिहार (सीतामढ़ी), एक संवाददाता

बेला थाना क्षेत्र के नोचा गांव में 19 वर्षीय नवविवाहिता को सोमवार की शाम जलाकर मार दिया गया। वह नोचा गांव निवासी रामू मंडल की पत्नी बबिता देवी थी। घटना की सूचना पर पहुंची बेला पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा। बेला थाना के प्रभारी अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। घटना में शामिल पति समेत ससुराल वालों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। घटना के बाद वे घर छोड़कर फरार हो गए हैं।

बाजपट्टी थाना क्षेत्र के बखरी गांव निवासी लक्ष्मण मंडल (पिता) के बयान पर दर्ज की गई एफआईआर में पति रामू मंडल, ससुर शकूर मंडल, सास व देवर को आरोपित किया गया है। एफआईआर में बताया गया है कि बबिता की शादी इसी वर्ष की गई थी। उपहार स्वरूप 50 हजार रुपए नकद, एक भैंस और आभूषण दिया गया था। शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल पक्ष की ओर से बाइक की मांग की जाने लगी। मांग पूरा नहीं होने पर ससुराल पक्ष के लोग उसके साथ मारपीट और प्रताड़ित करने लगे। सोमवार की शाम घर में बबिता को जलाकर मार दिया गया। इस बीच नोचा गांव के किसी व्यक्ति ने सोमवार की शाम पिता को फोन कर घटना की सूचना दी। इसके बाद वे अन्य ग्रामीणों के साथ नोचा गांव पहुंचे। जहां उसने अपनी पुत्री को जला हुआ देखा। इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें