ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीआंधी-पानी में गिरे तार-पोल, शहरी क्षेत्र में तीन घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में आठ घंटे बाधित रही बिजली

आंधी-पानी में गिरे तार-पोल, शहरी क्षेत्र में तीन घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में आठ घंटे बाधित रही बिजली

आंधी-पानी में गिरे तार-पोल, शहरी क्षेत्र में तीन घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में आठ...

आंधी-पानी में गिरे तार-पोल, शहरी क्षेत्र में तीन घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में आठ घंटे बाधित रही बिजली
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 23 May 2022 01:20 AM
ऐप पर पढ़ें

आंधी-पानी में गिरे तार-पोल, शहरी क्षेत्र में तीन घंटे तो ग्रामीण क्षेत्रों में आठ घंटे बाधित रही बिजली

सीतामढ़ी। जिले में तेज आंधी पानी से विद्युत आपूर्ति व्यवस्था काफी प्रभावित रही है। जगह-जगह पेड़ गिरने से तार-पोल टूटने व फ्यूज उड़ने से घंटों विद्युत आपूर्ति सेवा ठप रहा। जहां शहरी क्षेत्र में तीन घंटा तो ग्रामीण क्षेत्रों में आठ घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रही। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों के ब्रांच लाइन में अबतक विद्युत आपूर्ति सेवा ठप है। वहीं बथनाहा में आठ घंटा तो सुप्पी में 10 घंआ तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।

हालांकि विभाग के अधिकारी व कर्मियों के द्वारा पेट्रोलिंग कर लाइन को दुरुस्त करने का प्रयास किया।

शहर में 33 हजार केवी का इंसुलेटर व जंफर उड़ा : शहर में शांति नगर एवं मेहसौल पॉवर हाउस को आपूर्ति की जाने वाली सिमरा ग्रिड से 33 केवी तार पर जगह-जगह पेड़ की डाली गिरने से ग्रिड से ही विद्युत आपूर्ति ठप हो गया। जिसे सघन पेट्रौलिंग कर दुरुस्त किया गया। इसके बाद विद्युत आपूर्ति बहाल हो पाया। कई जगहों पर इंसुलेटर फ्यूज हो गया। कनिय अभियंता कृपानंद कामत ने बताया पीएसएस को सिमरा ग्रिड से सप्लाई होने वाली 33 हजार केवी वायर में अमघट्टा एवं भी सुबह में तीन घंटा विद्युत आपूर्ति बाधित रहा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें