राज्य सरकार के निर्णय का स्वागत
शहरों में सफाई व स्वच्छता अभियान के तहत कैबिनेट द्वारा नदियों में गिरने वाले नालों से मल और गन्दे जल को बायोरिमेडिएसन द्वारा सफाई के निर्णय का...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 22 Jan 2023 01:01 AM
ऐप पर पढ़ें
शहरों में सफाई व स्वच्छता अभियान के तहत कैबिनेट द्वारा नदियों में गिरने वाले नालों से मल और गन्दे जल को बायोरिमेडिएसन द्वारा सफाई के निर्णय का स्वागत कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने किया है। जिले वासियों की ओर से दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि सीतामढ़ी जैसे महत्वपूर्ण शहर व पुण्य भूमि, जहा माँ सीता धरती से प्रकट हुई, को इस परियोजना में शामिल नहीं किया गया है। जले में अवस्थित लखनदेई नदी को माँ लक्ष्मणा के नाम से भी जाना जाता है ।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
