Weather Changes in Sitamarhi Rising Humidity and Heat Affecting Locals चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल रहे लोग, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsWeather Changes in Sitamarhi Rising Humidity and Heat Affecting Locals

चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल रहे लोग

सीतामढ़ी में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। शनिवार को अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस रहा। उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं और अस्पतालों में मौसम जनित बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ गई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 28 Sep 2025 02:17 AM
share Share
Follow Us on
चिलचिलाती धूप और उमस से बेहाल रहे लोग

सीतामढ़ी। जिले में मौसम का मिजाज लगातार बदल रहा है। कभी आसमान में बादल तो कभी चिलचिलाती धूप और उमस ने लोगों को बेहाल कर दिया है। शनिवार को भी जिले भर में उमस भरी गर्मी का असर दिनभर महसूस किया गया। सुबह के वक्त थोड़ी राहत जरूर रही। लेकिन दोपहर तक धूप ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी। खेत खलियान और खुले मैदान में काम करने वाले मजदूर चिलचिलाती धूप से सबसे ज्यादा परेशान दिखे। शहर और गांव दोनों जगह लोग पंखे और छाया का सहारा लेते नजर आए। 35 डिग्री रहा अधिकतम तापमान : कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय सह प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राम ईश्वर प्रसाद ने बताया कि अगले दो-तीन दिन तापमान में गिरावट होने की संभावना नहीं है।

शनिवार को जिले का अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिन भर आठ से 12 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से पछुआ हवा चली। मगर उमस से कोई खास राहत नहीं मिल सकी। अस्पतालों में मरीजों की संख्या में वृद्धि : सदर अस्पताल, अनुमंडल अस्पताल व सीएचसी में मौसम जनीत मरीजों की संख्या बढ़ गई है। सरकारी अस्पताल के ओपीडी में आने वाले मरीजों में करीब 20 फीसदी मरीज मौसम जनित बीमारियों से पीड़ित आ रहे है। पिछले तीन-चार दिनों में सदर अस्पताल व अनुमंडल अस्पताल बेलसंड में प्रतिदिन वायरल फीवर से पीड़ित करीब तीन सौ मरीज का इलाज किया गया है। शनिवार को सदर अस्पताल के ओपीडी में 125 व अनुमंडल अस्पताल बेलसंड के ओपीडी में 64 वायरल बुखार, सिर दर्द, बदन दर्द आदि की शिकायत के मरीज को इलाज कर दवाई दी गई। अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. हेमंत कुमार ने बताया कि इस मौसम में बाहर निकलते समय हल्के और मौसम के अनुकूल कपड़े पहने। धूप से लौट के तुरंत बाद सबसे अधिक ठंडे पेय पदार्थ का सेवन नहीं करें। फ्रिज में रखे अत्यधिक ठंडा खाद्य पदार्थों से बचे। साफ सफाई और ताजा भोजन पर विशेष ध्यान दें। तबीयत बिगड़ने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।