शंकरपुर बिंधी मुख्य पथ पर बह रहा पानी
प्रखंड के मोहनपुर पंचायत होकर गुजरने वाली शंकरपुर बिंधी- भगवानपुर मुख्य पथ पर बाढ़ एवं वर्षा का पानी तीन फीट से ऊपर बह रहा है। इस सड़क से जुड़े मोहनपुर जाने वाली सड़क पर भी तेजी से पानी बह रहा है। जिससे...
प्रखंड के मोहनपुर पंचायत होकर गुजरने वाली शंकरपुर बिंधी- भगवानपुर मुख्य पथ पर बाढ़ एवं वर्षा का पानी तीन फीट से ऊपर बह रहा है। इस सड़क से जुड़े मोहनपुर जाने वाली सड़क पर भी तेजी से पानी बह रहा है। जिससे मोहनपुर पंचायत के अलावा आसपास के गांवों के लोगों को आने जाने में भारी परेशानी हो रही है।
बताया जाता है कि बागमती नदी ढेंग के उपटान होकर निकला बाढ़ का पानी रीगा होकर मोहनपुर गांव तक पहुंच रहा है। इस क्षेत्र के नीचे होने से चारों तरफ से बाढ़ एवं वर्षा का पानी इसी सङक होकर गुजर रहा है। सङको पर तेज बहाव होने से एक गांव के लोगों को दूसरे गांवों में आना जाना मुश्किल हो गया है। वहीं मोहनपुर गांव बाढ़ एवं वर्षा के पानी से घिरा हुआ है। यहां के लोगों को बाजार से साग सब्जी एवं दैनिक उपयोग का सामान भी लाना मुश्किल हो रहा है। खेतों में लगी फसले बाढ़ एवं वर्षा के पानी में डूबे हुए हैं। मुख्य सङक पर लगातार पानी के बहाव होने से इस होकर आवागमन बाधित हो गया है। मालूम हो कि मोहनपुर के अलावा शंकरपुर बिंधी, विशुनपुर, छतौना, नारायणपुर, पकङी सहित कई गांवों के लोगों का रीगा तथा सीतामढी इसी सङक होकर आना जाना होता है। किन्तु सङक पर पानी के बहाव के कारण इस होकर आवागमन बाधित है।
