ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीप्रतीक्षा में डूबी आंखों का मीत बनकर देखिए...

प्रतीक्षा में डूबी आंखों का मीत बनकर देखिए...

सीतामढ़ी | नगर संवाददाता जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वावधान में शनिवार की देर...

प्रतीक्षा में डूबी आंखों का मीत बनकर देखिए...
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीMon, 13 Dec 2021 05:51 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी | नगर संवाददाता

जिला भारोत्तोलन संघ के तत्वावधान में शनिवार की देर शाम डुमरा हवाई अड्डा मैदान में 50वां जिला स्थापना दिवस के अवसर पर भव्य कवि-सम्मेलन का आयोजन किया गया। अध्यक्षता डीडीसी विनय कुमार व मंच संचालन हास्य-व्यंग्यकार गीतकार गीतेश ने किया। कवि-सम्मेलन के उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ. (प्रोफेसर) राजकुमार गुप्ता ने किया। आयोजन अध्यक्ष एवं लोक अभियोजक अरुण कुमार सिंह ने अतिथि एवं कवियों को अंग-वस्त्र देकर सम्मानित किया। डीडीसी ने जिले में शांति, भाईचारा व विकास का संकल्प लिया। लोक अभियोजक ने जिले में साहित्यिक व सांस्कृतिक विकास पर बल दिया।

कवि-सम्मेलन का आगाज गीतकार गीतेश की रचना ‘किसी के ओंठों का आप गीत बनकर देखिए, प्रतीक्षा में डूबी आंखों का मीत बनकर देखिए, सच में जिंदगी सुकूं की रिमझिम से नहा जायेगी, हार के अपनी बाजी औरों की जीत बनकर देखिए से हुआ। स्वतंत्र शांडिल्य की कविता ‘मुहब्बत की जरूरत तो सभी को सख्त होती है, जरुरत एक साथी की उसे हर वक्त होती है व डॉ. मीनाक्षी मीनल की कविता ‘फूलों के मौसम में तितलियों का दौर आता है ने महफिल को गति प्रदान की। उर्दू के नामचीन शायर जफर हबीबी की गजल ‘मिलते है इस जहान में अहले-नजर कहां व वरिष्ठ कवि रमाशंकर मिश्र की कविता ‘अब जो भी हो अंजाम मैंने रिस्क लिया है ने माहौल को जवां बना दिया। उदय सिंह करुणाकर की रचना ‘अपने चेहरे से जुल्फें हटा लीजिए, गौतम कुमार वात्सायायन की कविता ‘शाख पर जब खिलेगी कली, डॉ. राज कुमार गुप्ता की ‘खुद ही खुल जाते हैं पलड़ें, तेरी यादों की आहटों से एवं डॉ. राजेश कुमार सुमन की कविता ‘याद तुम्हें ना आ जाऊं ने महफिल में इंद्रधनुषी छटा बिखेर दी। मौके पर जिला भारोत्तोलन संघ के अध्यक्ष अतुल कुमार, सचिव सतीश कुमार, प्रमोद नील, रीतेश रमन, पूर्व विधान पार्षद दिलीप यादव, आशुतोष कुमार, शौकत अली, काजू मिश्रा, राम बाबू सिंह वनगांव, राज्य के विभिन्न जिले से आये हुए खिलाड़ी, जिले के प्रशासनिक पदाधिकारी के साथ-साथ बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें