ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीअनियमिता को ले ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी

अनियमिता को ले ग्रामीणों ने स्कूल में की तालाबंदी

सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर।प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर मिडिल स्कूल में अनियमिता को लेकर ग्रामीणों द्वारा अनश्चितिकालीन...

अनियमिता को ले ग्रामीणों ने  स्कूल में की तालाबंदी
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीThu, 28 Oct 2021 07:31 PM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी/रुन्नीसैदपुर।प्रखंड क्षेत्र के इब्राहिमपुर मिडिल स्कूल में अनियमिता को लेकर ग्रामीणों द्वारा अनश्चितिकालीन तालाबंदी कर दी गई है। मामले में ग्रामीणों द्वारा डीएम को आवेदन देकर प्रभारी प्रधानाध्यापिका रंभा कुमारी पर दलित विरोधी व विभन्नि छात्रलाभुक योजनाओं में अनियमितता का आरोप लगाया गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि भेदभाव व अनियमितता के कारण बच्चों के पठन-पाठन पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। इससे अभिभावकों में असंतोष एवं आक्रोश व्याप्त है। शक्षिा समिति व अभिभावकों ने डीएम से प्रधानाध्यापिका को प्रभार से मुक्त करने तथा बकाया एमडीएम योजना का खाद्यान्न वितरण कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि मामले को लेकर रुन्नीसैदपुर बीईओ द्वारा स्कूल का भ्रमण कर तालाबंदी खुलवाने का प्रयास किया गया। अभिभावकों व शक्षिा समिति की बैठक कर वार्ता भी की गई। लेकिन ग्रामीणों के मांग को नहीं माना गया। ग्रामीणों ने एमडीएम के चावल वितरण में अनियमितता में अधिकारियों के मिलीभगत का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने डीएम को दिए आवेदन में कहा है कि बीईओ के मिलीभगत कर बड़े पैमाने पर घोटाला की जा रही है। ग्रामीणों ने कहा है कि जब तक प्रभारी प्रधानाध्यापिका को प्रभार मुक्त नहीं किया जाता है तथा अधिकारियों की उपस्थिति में एमडीएम के चावल का वितरण नहीं किया जाता है, तब तक स्कूल में अनश्चितिकालीन तालाबंदी जारी रहेगी। संयुक्त आवेदन देने वालों में पूनम देवी , बबिता देवी, रूप कली देवी, नर्मिला देवी, गीता देवी, राजाराम पंडित सरिता देवी अिाद ग्रामीण शामिल है। उधर बीईओ इन्द्रशेखर ने बताया कि प्रभारी प्रधानाध्यापिका के प्रभार मुक्त को लेकर वरीय अधिकारी से पत्राचार किया जा चुका है। कुछ दिन पहले मामले में बीडीओ द्वारा ग्रामीण स्तर पर वैठक कर मामले को सुलझाने का प्रयास किया गया। इस संबंध में डीईओ सचिन्द्र कुमार ने बताया कि जिला स्तरीय अधिकारी से मामले की जांच कराई जाएगी। जांच में दोषी पाए जाने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। किसी भी परस्थिति में बच्चों की पढ़ाई बाधित नहीं हो इसके लिए बीईओ को सख्त नर्दिेश दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें