ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीबांग्लादेश मुक्ति संग्राम पर मना विजय दिवस

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पर मना विजय दिवस

जिला कांग्रेस के तत्वावधान में मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम (1971) को विजय दिवस के रूप में मनाया...

बांग्लादेश मुक्ति संग्राम पर मना विजय दिवस
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 08 Sep 2021 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

शिवहर | हिन्दुस्तान प्र्रतिनिधि

जिला कांग्रेस के तत्वावधान में मंगलवार को पार्टी के जिला कार्यालय में बांग्लादेश मुक्ति संग्राम (1971) को विजय दिवस के रूप में मनाया गया। मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष मो. असद तथा जिला प्रभारी कमलेश कुमार सिंह ने कहा कि विजय दिवस इस मायने में अहम है कि भारतीय सैनिकों के शौर्य एवं पराक्रम की बदौलत ही पड़ोसी पाकिस्तान के नापाक इरादों को नेस्तनाबूद किया जा सका। पाकिस्तान की क्रूर नीतियों का विरोध कर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने मानवीय मूल्यों का बचाव किया और बांग्लादेश में अमन- चैन बहाल करने में खुलकर सहायता की। कहा कि पाकिस्तान ने पूर्वी पाकिस्तान पर अत्याचार करना प्रारंभ कर दिया था। जिससे वहां की आवाम बेहाल थी जान माल और महिलाओं की आबरू सरेआम लूटी जा रही थी। वहां की जनता त्राहिमाम कर रही थी उस समय तत्कालीन पीएम इंदिरा गांधी ने उन बातों को विश्व के पटल पर रखा। लेकिन जब उसका कोई हल नहीं निकला तो उन्होंने पाकिस्तान से बांग्लादेश देश को मुक्त कराने के लिए बांग्लादेश मुक्ति वाहिनी को सैन्य सहायता दी।यह आयरन लेडी के नाम से मशहूर इंदिरा जी के कठोर निर्णय और आत्मबल का परिणाम था। कार्यक्रम की अध्यक्षता पार्टी के जिला संयोजक मुकेश कुमार सिंह ने की। मौके पर नसीम अख्तर, प्रमोद राय, सद्दाम हुसैन, भोला साह बिन्दा प्रसाद चौधरी तथा राकेश पाण्डेय सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें