VHP Celebrates 61st Foundation Day with Cultural Emphasis on Hindu Unity विहिप ने मनाया 61वां स्थापना दिवस, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsVHP Celebrates 61st Foundation Day with Cultural Emphasis on Hindu Unity

विहिप ने मनाया 61वां स्थापना दिवस

बैरगनिया में विहिप, बजरंग दल और दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने महाराजा विवाह भवन में 61वां स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर और वैदिक मंत्रोचार के साथ हुआ। मुख्य वक्ता ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 2 Sep 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
विहिप ने मनाया 61वां स्थापना दिवस

बैरगनिया। विहिप, बजरंग दल एवं दुर्गावाहिनी के कार्यकर्ताओं ने शहर के महाराजा विवाह भवन मे विहिप का 61वां स्थापना दिवस जिला प्रचार प्रसार प्रमुख ओमप्रकाश साहू की अध्यक्षता में मनाया है। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर वैदिक मंत्रोचार के साथ विहिप के विधि प्रकोष्ठ के प्रान्त संयोजक अधिवक्ता रंजन कुमार सिंह एवं जिला मंत्री संतोष कुमार देशमुख ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में श्री सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि 29 अगस्त 1964 को स्थापना श्री कृष्ण जन्माष्टमी के रोज मुंबई के स्वामी चिन्मयानंद जी के आश्रम संदीपनी साधनालय में हिंदू हितों की रक्षा के लिए किया गया, तब से परिषद प्रतिवर्ष अपना स्थापना दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाते आ रही है।

जिला मंत्री सह पालक पदाधिकारी देशमुख ने अपने विचार रखते हुए कहा कि सामाजिक समरसता के बिना हिंदू समाज पूर्ण नहीं हो सकता। हिंदू धर्म वसुधैव कुटुंबकम की बात करता है। यह सब को समान अधिकार देता है और पूरी दुनिया को परिवार मानता है। भारत आज भी करोड़ों हिंदुओं की संस्कारों से जीवित है क्योंकि हमारे पूर्वजों ने धर्म रक्षा के लिए बलिदान दिया है। जिला धर्मचार्य राजीव झा ने कहा कि परिषद का उद्देश्य हिंदू हित और संस्कृति संस्कारो की रक्षा करना है, विश्व के हिंदुओं की सामाजिक, धार्मिक, संस्कृत एवं आध्यात्मिक विचारधाराओं का मुख्य रूप से चिंतन करना है। संगठन विस्तार के लिए परिषद कृत संकल्पित होकर गांव-गांव तक जाकर संगठन का विस्तार करेगी। मौके पर जिला मिलन केन्द्र प्रमुख बबलू झा, पूनम गुप्ता, रितेश रंजन, राकेश साहू, अमित कुमार गुप्ता, कुणाल सिंह राजपूत, रितेश जायसवाल, सुनील कुमार गुप्ता, बाबा दामोदर झा सहित अन्य उपस्थित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।