Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीVerification Update for Successful Teachers in Capability Exam 2024

सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों का सर्टिफिकेट सत्यापन में संशोधन का मौका

सीतामढ़ी में सक्षमता परीक्षा 2024 के तहत शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन में संशोधन का मौका दिया गया है। शिक्षकों को नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या और मोबाइल नंबर में परिवर्तन के लिए 4 नवंबर तक...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 11:52 PM
share Share

सीतामढ़ी। सक्षमता परीक्षा 2024 (प्रथम) के सफल स्थानीय निकाय के तहत नियोजित शिक्षकों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन में संशोधन का मौका दिया गया है। विभाग ने सूचना जारी कर कहा है कि जिला स्तर पर गत 13 सितंबर तक संबंधित शिक्षकों का काउंसिलिंग की गई। काउंसिलिंग के दौरान ऐसे शिक्षक अभ्यर्थी, जिनका बायोमेट्रिक सत्यापित हुआ, लेकिन कतिपय कारणो यथा नाम में अंतर, जन्म तिथि में अंतर, आधार संख्या की गलत प्रविष्टि आदि कारणों से आधार सत्यापन नहीं हो पाया है, वे चार नवंबर तक नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाईल नंबर में परिवर्तन के लिए डीईओ को आवेदन दे सकते हैं। डीईओ कार्यालय में आवेदन लेने के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई है। आवेदन के आधार पर स्थापना डीपीओ द्वारा संशोधित नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाईल नंबर की प्रविष्टि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के पोर्टल पर किया जायेगा। साथ ही अभ्यर्थी द्वारा दिये गये आवेदन को अनिवार्य रूप से अपलोड किया जाएगा। अभ्यर्थी द्वारा पूर्व में आवेदन भरते समय अंकित किये गये नाम, जन्म तिथि, लिंग, आधार संख्या एवं मोबाईल नंबर पोर्टल पर यथावत रहेगा और इस पर किसी प्रकार की संशोधन नहीं की जायेगी। विभाग ने कहा है कि इस प्रक्रिया के सम्पन्न होने के बाद संबंधित शिक्षक अभ्यर्थी का बायोमेट्रिक सत्यापन भी कराया जायेगा। स्थापना डीपीओ द्वारा की गई कार्रवाई का सत्यापन डीईओ द्वारा किया जायेगा। इसकी जानकारी देते हुए डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने बताया कि संबंधित शिक्षकों से आवेदन जमा कराया जा रहा है। अब तक करीब दो सौ शिक्षकों द्वारा आवेदन जमा कराया गया है। प्रथम सक्षमता परीक्षा पास जिले के करीब तीन सौ शिक्षकों का विभिन्न कारणों से सर्टिफिकेट का सत्यापन नहीं हो सका था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें