ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी वेंडिंग जोन निर्माण की योजना संचिका में दबी

वेंडिंग जोन निर्माण की योजना संचिका में दबी

शहर में वेंडिंग जोन निर्माण की योजना करीब दो वर्षों से संचिका में दबी हुई है। शहर में अबतक वेडिंग जोन नहीं बनने से फुटपाथी दुकानदार कहीं दुकान सजाकर अपना व्यापार करते हैं। इससे बाजार में बिना योजना...


वेंडिंग जोन निर्माण की योजना संचिका में दबी
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 20 Aug 2019 02:12 PM
ऐप पर पढ़ें

शहर में वेंडिंग जोन निर्माण की योजना करीब दो वर्षों से संचिका में दबी हुई है। शहर में अबतक वेडिंग जोन नहीं बनने से फुटपाथी दुकानदार कहीं दुकान सजाकर अपना व्यापार करते हैं। इससे बाजार में बिना योजना के दुकान सजने से लोगों को रोज जाम की समस्या से जूझना पड़ता है। शहर में यह समस्या कई वर्षों से चली आ रही है। नप ने इसके लिए फुटपाथियों के रोजगार को ध्यान में रखकर वेडिंग जोन निर्माण करने की योजना शहरी आजीविका मिशन के तहत बनाई। इसके लिए नगर परिषद ने एक कमेटी का गठन किया गया। कमेटी ने सभी पहलुओं पर विचार करते हुए शहर में छह जगहों को चिह्नित किया गया। इसके लिए नप ने फुटपाथी विक्रेता संघ, पुलिस व जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर स्थल चयन का प्रस्ताव पारित किया। इसके बाद वेडिंग जोन का प्रस्ताव नगर विकास विभाग को स्वीकृति के लिए भेजा गया है। नप का दावा है कि विभाग से स्वीकृति और राशि निर्गत नहीं हो पाने के कारण वेडिंग जोन का निर्माण शुरु नहीं किया जा रहा है। इओ दीपक झा ने कहा कि विभाग से स्वीकृति मिलते ही चिह्नित जगहों का घेराबंदी कर फुटपाथी विक्रेताओं को जगह आवंटित कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें