10 से 16 वर्ष आयु के बच्चों का होगा टीडी टीकाकरण
सीतामढ़ी जिले में 10 से 16 वर्ष आयु वर्ग के किशोरों का टीडी टीकाकरण किया जाएगा। स्वास्थ्य कार्यकत्र्ताओं द्वारा बच्चों की लाइन-लिस्टिंग की जाएगी। इसके साथ ही नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को छह माह के...

सीतामढ़ी। जिले में टिटनेस एवं डिफ्फेरिया गल गोटू बीमारी से बचाव को लेकर जल्द 10 से 16 वर्ष आयु वर्ग के किशोर-किशोरियों का टीडी टीकाकरण होगा। जहां सभी ग्राम पंचायतों में स्वास्थ्य व आशा कार्यकत्र्ता उक्त आयु वर्ग के बच्चों का लाइन-लिस्टिंग करेंगे। इस बावत डीआईओ डॉ. मुकेश कुमार ने जूम कॉल मिटिंग कर जिले के सभी स्वास्थ्य प्रभारी, बीएचएम, बीसीएम, व एएनमों को निर्देश दिया है। जहां आशा कार्यकत्र्ता लाभुकों का लाइन लिस्टिंग कर टीकाकरण सत्र में टीडी टीकाकरण कराने के लिए आरिएंट करेंगे। इसके अलावे आरबीएसके टीम स्कूलों में विजीट कर टीकाकरण के लिए प्रेरित करेंगे। जिसमें बच्चों को एक माह के अंतराल पर दो टीका दिए जाएंगे। डीआईओं ने कहा उक्त आयु वर्ग में टीकाकरण का प्रतिशत कम है। वहीं 27 प्रतिशत डिफ्फेरिया बीमारी ग्रसित होने की सूचना है।
नौ माह से पांच वर्ष के आयु के बच्चों को दी जाएगी वीटामिन ए की खुराक:
डीआईओ ने बताया नौ माह से पांच वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को छह माह के अंतराल पर वीटामिन एक की खुराक दी जाएगी। सभी आंगनवाडी केन्द्रों पर नमांकित सभी बच्चों को लिस्टिंग कर दी जाएगी। जहां एमआर के बाद वीटामिन ए की खुराक दी जाएगी। जिससे बच्चों को मिज्लिस से प्रतिरक्षित किया जा सके। डीआईओ ने बताया विभाग के निर्देश पर सभी प्रभारियों को शतप्रतिशत एमआर कॉभरेज के लिए निर्देश दिया गया है जिससे बीमारियों का उन्मूलन हो सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।