ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीजितनी जरूरत हो जल का उपयोग करें: डीएम

जितनी जरूरत हो जल का उपयोग करें: डीएम

जिले में चल रही विकास योजनाओं के कार्यो का हाल जानने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को जायजा लिया। डीएम ने पुनौरा पूर्वी, वार्ड नंबर 11, खैरवा, मनियारी, बेरवास आदि महादलित टोलो में पहुंचकर...

जितनी जरूरत हो जल का उपयोग करें: डीएम
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 11 Oct 2019 11:18 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में चल रही विकास योजनाओं के कार्यो का हाल जानने के लिए डीएम ने अधिकारियों के साथ शुक्रवार को जायजा लिया। डीएम ने पुनौरा पूर्वी, वार्ड नंबर 11, खैरवा, मनियारी, बेरवास आदि महादलित टोलो में पहुंचकर हर घर नल-जल, हर घर बिजली, पक्की गली-नली योजनाओं का निरीक्षण किया।उन्होंने टोला के लोगों से मिलकर सरकार की अन्य कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में जानकारी ली। डीएम ने लोगों से पेंशन योजना, आवास योजना, राशन कार्ड आदि के संबंध में भी पूछताछ की उन्होंने महादलित टोलो के लोगो को जल संरक्षण के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि जितना आवश्यक हो उतना ही जल का उपयोग करे, कभी भी जल की बर्बादी न करें। जब काम पर घर से बाहर जाए तो बिजली का स्वीच ऑफ करना नही भूले। उन्होंने सफाई के महत्व के बारे में भी लोगों को जानकारी दी। डीएम ने टोला स्थित सामुदायिक भवन का भी जायजा लिया, साथ ही पंचायत सरकार भवन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड नंबर-11 स्थित प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया। डीएम बच्चो के सामूहिक डिनर टेबल सहित हाथ धोने के स्थान को देखकर काफी प्रभावित भी हुई। उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश दिया कि इस विद्यालय में किचेन गार्डन भी विकसित करें। महादलित टोलों के निरीक्षण के क्रम में डीएम द्वारा उपस्थित पदाधिकारियो को बीच-बीच मे कई आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया गया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें