कर्मियों को आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण मिला
सीतामढ़ी में यूनिसेफ और जिला आपदा प्रबंधन शाखा के सहयोग से बाल संरक्षण इकाई के कर्मियों को आपदा प्रबंधन योजना पर प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निदेशक लाल कृष्ण राय के मार्गदर्शन में, प्रशिक्षण में बिहार...
सीतामढ़ी। यूनिसेफ बिहार इंटर एजेंसी जीपीएसवीएस के तत्वाधान में सोमवार को जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के सहयोग से जिला बाल संरक्षण इकाई व सीसीएलएस के सभी कर्मियों को आपदा प्रबंधन योजना (विभिन्न आपदाओं पूर्व तैयारी एवं प्रत्युत्तर ) के विषय पर बाल गृह सिमरा में प्रशिक्षण दिया गया। सहायक निदेशक जिला बाल संरक्षण इकाई लाल कृष्ण राय के दिशानिर्देश के आलोक में आपदा प्रबंधन योजना के विषय पर तकनीकी सहयोग गौरव श्रीवास्तव जिला सलाहकार बिहार इंटर एजेंसी ग्रूप व यूनिसेफ द्वारा दिया गया । प्रशिक्षण में बिहार में होने वाली आपदाओं के बारे में बताया गया । आपदा प्रबंधन योजना बनाने के लिए पूर्व तैयारी करने में डीसीपीयू की भूमिका के बारे में पीपीटी के माध्यम से बताया गया । पीपीटी के माध्यम से बताया गया कि बाल सुरक्षा के तहत बच्चों के साथ दुर्व्यवहार ,शोषण उपेक्षा और उनके साथ होने वाली हिंसा आदि व्यवहार प्रमुख रूप से देखी जाती हैं। सभी कर्मियों द्वारा समूह बनाकर बाल गृह में जोखिम एवं खतरों की पहचान करायी गयी और उन जोखिमो का प्रतिमिककरण किया गया तथा इसके लिए क्या योजना हैं, इसे कैसे क्रियान्वयन किया जाये उस विषय को विस्तार से बताया गया। प्रशिक्षण में चाइल्ड लाइन सीतामढ़ी की टीम, आगा खान से आमिर , बचपन बचाओ आंदोलन से शारिब, अदिति से गुंजा एवं बाल संरक्षण से अभिषेक के अलावा अन्य कर्मी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।