शारीरिक विकास के लिए खेलकूद बहुत ही जरूरी
पुरनहिया में खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा गुदर जगदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हुआ। प्रमुख प्रतिनिधि ने खेलों के महत्व पर जोर...
पुरनहिया। खेल मंत्रालय के नेहरू युवा केंद्र द्वारा गुदर जगदेव उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुनौल सुल्तान परिसर में आयोजित प्रखण्ड स्तरीय दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ । प्रमुख प्रतिनिधि मो एनातुल्लाह ने कहा कि मानसिक और शारीरिक विकास के लिए खेलकूद बहुत ही जरूरी है। जिला युवा अधिकारी स्वरूप देशभ्रतार ने कहा कि शिवहर के युवाओं के अंदर प्रतिभाओं की कमी नहीं है । प्रतियोगिता में महिला कबड्डी विजेता सोनौल सुल्तान, उप विजेता खैरा पहाड़ी, बैडमिंटन के दोनों विजेता पिपराही ने बाजी मारी। 400 मी. रिले दौड़ (बालक व बालिका वर्ग) बालक वर्ग में प्रथम ऋषभ कुमार वही बालिका में प्रथम रक्षा कुमारी ने हासिल की प्राप्त किया। फुटबॉल प्रतियोगिता में प्रथम विजेता पिपराही, उप -विजेता अम्बा कला बना। सभी प्रतिभागियों को खेल किट,ट्रॉफी,शील्ड, मेडल एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।मौके पर रेफरी रवि रंजन कुमार सिंह, नेहरू युवा पूर्व स्वयंसेवक भैरव पंडित, नंदनी कुमारी, गणेश राम,अमोद राम,विकास राम,कृष्णा सिंह,रूपा, निशा, विशाल सिंह , वरुण कुमार सहित सैकड़ों प्रतिभागी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।