ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीगणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा

जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में 73 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को पूरे शान से तिरंगा लहराया गया। गणतंत्र पर आन -बान और शान...

गणतंत्र दिवस पर शान से लहराया तिरंगा
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 28 Jan 2022 03:41 AM
ऐप पर पढ़ें

सीतामढ़ी , हिन्दुस्तान संवाददाता

जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों में 73 वां गणतंत्र दिवस के अवसर पर बुधवार को पूरे शान से तिरंगा लहराया गया। गणतंत्र पर आन -बान और शान की झलक दिखी। पूरे जिले में गणतंत्र का जश्न पूरे जोर शोर से मनाया गया। कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम सुनील कुमार यादव,पुलिस लाइन में एसपी हर किशोर राय, अनुमंडल सदर कार्यालय में एसडीओ राकेश कुमार, जिला निबन्धन कार्यालय में रजिस्ट्रार डॉ. मणीन्द्र नाथ झा, कृषि कार्यालय में जिला कृषि अधिकारी अनिल कुमार यादव, मद्य निषेद कार्यालय में उत्पाद अधीक्षक प्रदीप कुमार ने दूरभाष केंद्र में एसडीओ आशुतोष कुमार ने झंडोतोलन किया। जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष अदिति कुमारी, जदयू कार्यालय में अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह कुशवाहा, राजद कार्यालय में अध्यक्ष मो. शफीक खान, सीपीआई कार्यालय में जिला सचिव जयप्रकाश राय, भाजपा कार्यालय में सुबोध कुमार सिंह, प्रेस क्लब में अध्यक्ष राकेश रंजन, श्रद्धानन्द अनाथालय में सचिव अनूप कुमार हिसारिया, संयुक्त किसान मोर्चा कार्यालय में अध्यक्ष जलंधर यदुवंशी, संत तपस्वी नारायण दास बीएड कॉलेज में अध्यक्ष अमीरी लाल राय, जिला कृषि विज्ञान केंद्र में सचिव सुदिष्ट कुमार, आरआर माधुरी यादव कॉलेज में अध्यक्ष रजनीश भारती ने तिरंगा फहराया। व्यवहार न्यायालय में जिला एवं सत्र न्यायाधीश कृष्ण बिहारी पांडे, जिला अधिवक्ता संघ में अध्यक्ष वोशाक अहमद, जिला विधिज्ञ संघ में अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, कोर्ट कैम्पस में पूर्व लोक अभियोजक रामेश्वर प्रसाद यादव ने तिरंगा फहराया। इधर, डुमरा के मुरादपुर पंचायत के सरपंच सुधीर कुमार ने अपने दरवाजे पर झंडोत्तोलन किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें