डॉ. रघुवंश सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे
सीतामढ़ी में मनरेगा के मैन रघुवंश प्रसाद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि मनाई गई। इस अवसर पर एक व्याख्यानमाला का आयोजन किया गया, जिसमें समाजवादी नेता डॉ. ब्रजेश शर्मा ने उनकी विचारधारा और योगदान का उल्लेख...

सीतामढ़ी। मनरेगा मैन रघुवंश प्रसाद सिंह की पांचवी पुण्यतिथि बेलसंड के सम्राट अशोक भवन में मनाई गई। इस अवसर पर एक व्याख्यानमाला आयोजित की गई। अध्यक्षता दिलीप कुमार सिंह व संचालन धीरेंद्र कुमार विराना ने किया। कार्यक्रम की शुरूआत उनके चित्र पर पुष्पाजंलि अर्पित कर की गई। मुख्य अतिथि समाजवादी नेता गांधी विचारक डॉ. ब्रजेश शर्मा ने कहा कि डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह एक व्यक्ति नहीं विचारधारा थे। वर्तमान समय में उनपर अनेक शोधार्थी शोध कर रहे है। उन्होंने वर्ष 1974 के छात्र आंदोलन का जिक्र करते हुए कहा कि जब वे गोयनका कॉलेज के प्रोफेसर हुआ करते थे उस समय छात्रों को समाजवाद का पाठ पढ़ाकर जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में आंदोलन में शामिल कराए।
कहा कि पटना में 18 मार्च 1974 को छात्र आंदोलन का बिगुल बजने से पहले ही 15 मार्च को उनके नेतृत्व में सीतामढ़ी में आंदोलन की शुरूआत हो गई। कहा कि रघुवंश बाबू ने ही भारत-नेपाल मैत्री यात्रा शुरू की थी। वक्ताओं ने कहा कि प्रखर समाजवादी गरीबों के मसीहा व सादगी जीवन जीने वाले महापुरुष थे। केंद्रीय मंत्री रहते हुए गरीबो, मजदूरों व गांवों के विकास को लेकर मनरेगा योजना की शुरूआत किया। कार्यक्रम को संबोधित करने वालो में पुत्र सत्यप्रकाश, अनिल कुमार उर्फ चुम्मन सिंह, नवनीत झा, जामुन राय, रंजीत राय, बृजनंदन प्रसाद, जगरनाथ राय, रघुवीर राय, राममनोहर चौधरी, रामएकबाल क्रांति, कृष्णनंदन राय, कृष्णनंदन प्रसाद, रामएकबाल ठाकुर, खुश नंदन यादव, मनोज सिंह, वीरबहादुर प्रसाद यादव, गणेश गौतम, विश्वनाथ राय, सुरेश गौतम, श्यामबाबू गुप्ता आदि ने विचार रखा। मनरेगा मैन से जाने जाते है डॉ. रघुवंश सिंह : नवीन 13 सितंबर उतम 3 परतापुर में कार्यकम में चित्र पर श्रद्धाजंलि देते लोग बेलसंड, एक प्रतिनिधि। महान समाजवादी नेता डॉ. रघुवंश प्रसाद सिंह की पांचवीं पुण्यतिथि बेलसंड प्रखंड के परतापुर गांव में मनाई गई। अध्यक्षता राष्ट्रीय जनता दल के प्रखंड अध्यक्ष मो. शौकत अली ने किया। इस अवसर पर इस अवसर पर राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय परिषद के सदस्य नवीन कुमार राजन ने कहा कि डॉ. सिंह मनरेगा मैन के रूप में देश में प्रसिद्ध है। यह योजना उन्हीं की देन है। इस अवसर पर नगर पंचायत बेलसंड के पूर्व उपाध्यक्ष विश्वनाथ राय, राजद के प्रखंड प्रधान महासचिव रामबाबू राय, युवा अध्यक्ष संतोष यादव, अमर चौधरी, मनोज झा, दिलीप श्रीवास्तव, विनय कुमार, दिलीप चौधरी, मो. जब्बार, मो. मुजीब ने चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धाजंलि व्यक्त किया। साथ ही उनके बताए हुए मार्गो पर चलने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




