Training Workshop for Mashal-2024 Program Launched to Identify Talented Athletes in Sitamarhi Schools कम्प्यूटर शिक्षक व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का मशाल 2024 प्रशिक्षण शुरू , Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTraining Workshop for Mashal-2024 Program Launched to Identify Talented Athletes in Sitamarhi Schools

कम्प्यूटर शिक्षक व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का मशाल 2024 प्रशिक्षण शुरू

सीतामढ़ी में ‘मशाल-2024’ कार्यक्रम के तहत प्रतिभावान खिलाड़ियों के चयन के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। इसमें 11 बीआरसी के कम्प्यूटर और शारीरिक शिक्षा शिक्षकों ने भाग लिया। कार्यक्रम...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीThu, 26 Dec 2024 11:31 PM
share Share
Follow Us on
कम्प्यूटर शिक्षक व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का  मशाल 2024 प्रशिक्षण शुरू

सीतामढ़ी। जिले के स्कूलों से प्रतिभावन खिलाड़ियों का चयन को लेकर शुरु होने वाली ‘ मशाल-2024 कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर गुरुवार को जिले के 11 बीआरसी पर चिह्नित कम्प्यूटर शिक्षकों व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों का प्रथम चरण का एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित की गई। बिहार शिक्षा परियोजना के तत्वावधान में आयोजित प्रशिक्षण कार्यशाला में संबंधित प्रखंडों के चिह्नित मवि, उमावि व मावि से एक-एक शारीरिक शिक्षा शिक्षकों व कम्प्यूटर शिक्षकों ने भाग लिया। डीईओ प्रमोद कुमार साहु व एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार द्वारा जारी दिशानिर्देश के आलोक में मशाल-2024 कार्यक्रम के राज्य स्तरीय मुख्य प्रशिक्षक व सामान्य प्रशिक्षकों के नेतृत्व में जिला स्तरीस प्रशिक्षकों ने प्रतिभागियों को शिक्षा व खेल विभाग द्वारा निर्धारित ‘ मशाल-2024 कार्यक्रम के उद्देश्य से अवगत कराया। बताया कि सरकारी स्कूलों के प्रतिभावन खिलाड़ियों को खोजने व उनके प्रतिभा को पोषित करने के लिए खेल एक मंच है, जो स्कूल स्तर से खेल संस्कृति का विकास कर सके। मशाल 2024 कार्यक्रम के तहत चयन प्रतियोगिता में उदयीमान खिलाड़ी भाग लेंगे। इस मशाल के प्रकाश में खेल क्षेत्र में नई संभावनाओं का उदय होगा। उर्जावान खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर राज्य व जिला का नाम रौशन करेंगे। मशाल 2024 चयन प्रतियोगिता में कुल पांच खेल विद्याओं यथा एथलेटिक्स, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल व साइक्लिंग मेंं प्रतियोगिता आयोजित होगी। जिसमें कक्षा पांचवी से बारहवी तक के सरकारी स्कूलों के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं प्रतिभागी बनेंगे। गैर आवासीय एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रतिभागी कम्प्यूटर शिक्षकों व शारीरिक शिक्षा शिक्षकों को स्कूल स्तर पर सभी चयनित खिलाड़ियों का इंट्री करने, टीम का ऑनलाइन पोर्टल पर डाटा अपलोड करने का तरीका बताया गया। इसकी जानकारी देते हुए जिला समावेशी शिक्षा समन्वयक आलोक रंजन ने बताया कि मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के कारण जिले के 17 प्रखंडों में पांच प्रखंड डुमरा, रीगा, परसौनी, बेलसंड व सुप्पी में 27, 28 व 29 दिसंबर को प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित होगी। शेष प्रखंडों में गुरुवार को पहले चरण की प्रशिक्षण शुरु हो गई है,जो 28 दिसंबर तक संचालित होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।