Tragic Train Accident Claims Life of 35-Year-Old in Sitamarhi ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Train Accident Claims Life of 35-Year-Old in Sitamarhi

ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

सीतामढ़ी में रविवार की सुबह एक 35 वर्षीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। घटना पश्चिमी गुमटी और रेलवे पुल के बीच हुई। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के प्रयास किए, लेकिन मृतक की पहचान नहीं हो...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 10:48 PM
share Share
Follow Us on
ट्रेन से कटकर अधेड़ की मौत

सीतामढ़ी। शहर से बसबिरया जाने वाली पश्चिमी गुमटी एवं रेलवे पुल के बीच रविवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक 35 वर्षीय एक अधेर की मौत ट्रेन की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही हो गया। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी प्रभारी मिथिलेश कुमार सिंह दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर लाश को कब्जा में लिया। मृतक की पहचान की प्रयास के लिए शरीर से अलग हुए सर व अंग को सटा कर पहचान करने का प्रयास किया गया। लेकिन लाश की पहचान समाचार प्रेषण तक नहीं की जा सकी। जीआरपी पुलिस ने शव को सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर पहचान के लिए शव को सदर अस्पताल में ही सुरक्षित रखवा दिया है। थानाध्यक्ष ने बताया सुबह करीब साढ़े आठ बजे ट्रेन संख्या-15515 सुगौली-पाटलीपुत्रा गुजरते ही लोगों ने सूचना दी कि रेलवे ट्रैक पर किसी का ट्रेन के चपेट में आने से मौत हो गयी है। जिसका शव भी कटा हुआ है। जिसके बाद त्वरित कार्रवाई की गयी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।