Hindi Newsबिहार न्यूज़सीतामढ़ीTragic Drowning Incident Body of 15-Year-Old Found in Bagmati River

बागमती में डूबे एक बालक का मिला शव, दूसरे की तलाश जारी

सुप्पी थाना क्षेत्र के अख्ता घाट के समीप बागमती नदी में स्नान करते समय दो बालक डूब गए। शनिवार को 15 वर्षीय अमरनाथ ठाकुर का शव एसडीआरएफ टीम ने बरामद किया, जबकि 12 वर्षीय ऋतिक कुमार की तलाश जारी है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSat, 2 Nov 2024 05:53 PM
share Share

सुप्पी। थाना क्षेत्र के अख्ता घाट के समीप से बागमती नदी के मुख्य धारा से गम्हरिया घाट पर स्नान करने के क्रम में डूबे दो बालकों में से एक अमरनाथ ठाकुर (15 वर्ष) का शव एसडीआरएफ टीम द्वारा शनिवार को बरामद किया गया है। जबकि नदी में डूबे दूसरे बालक ऋतिक कुमार (12 वर्ष) की तलाश अब भी जारी है। एसडीआरएफ टीम व ग्रामीणों के द्वारा देर शाम तक बागमती नदी के मुख्य धारा में खोजने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष विष्णु देव कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के अख्ता घाट के समीप से बागमती नदी के मुख्य धारा से मिले अमरनाथ ठाकुर के शव को पुलिस द्वारा अपने कब्जा मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीतामढ़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया। विदित हो कि थाना क्षेत्र के गम्हरिया घाट पर बागमती नदी में स्नान करने के क्रम में शुक्रवार को अमरनाथ ठाकुर एवं ऋतिक कुमार समेत दो बालक स्नान करने के क्रम में गहरे पानी में चले जाने के कारण डूब गये थे। वहीं शव मिलने के बाद मृतक अमरनाथ ठाकुर के परिजन का रो-रोकर बूरा हाल है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें