
तालाब में डूबकर बालक की मौत
संक्षेप: पुपरी में जनकपुररोड स्टेशन के पास एक तालाब में 12 वर्षीय अंकित कुमार की डूबने से मौत हो गई। अंकित, जो मंदबुद्धि था, घर से खेलने गया था और वापस नहीं लौटा। उसकी खोज के दौरान उसका शव तालाब में मिला। यह...
पुपरी। जनकपुररोड स्टेशन परिसर रैक प्वाइंट से दक्षिण रेलवे के तालाब में डूबकर एक बालक की मौत हो गई। गुरुवार को देर शाम तालाब से बालक का शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान पुपरी 35 नम्बर रेलवे गुमटी मुहल्ला निवासी स्व. गणेशी दास के नाती अंकित कुमार 12 वर्ष के रूप में की गई हैं। जानकारी के अनुसार गणेशी दास की पुत्री मंजू देवी अपने पिता के घर पर रहती है। उसका पुत्र अंकित मंदबुद्धि था। प्रतिदिन की तरह घर से खेलने के लिए निकला था। किंतु शाम तक घर नही पहुंचने पर अंकित की खोज शुरू हुई। परन्तु अंकित का पता नही चल सका।

बाद में रेलवे तालाब की ओर खोजखबर ली गई। इस दौरान अंकित का शव पानी में उपलाता मिला।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




