Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Drowning 12-Year-Old Boy Found Dead in Railway Pond
तालाब में डूबकर बालक की मौत

तालाब में डूबकर बालक की मौत

संक्षेप: पुपरी में जनकपुररोड स्टेशन के पास एक तालाब में 12 वर्षीय अंकित कुमार की डूबने से मौत हो गई। अंकित, जो मंदबुद्धि था, घर से खेलने गया था और वापस नहीं लौटा। उसकी खोज के दौरान उसका शव तालाब में मिला। यह...

Fri, 29 Aug 2025 06:16 PMNewswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ी
share Share
Follow Us on

पुपरी। जनकपुररोड स्टेशन परिसर रैक प्वाइंट से दक्षिण रेलवे के तालाब में डूबकर एक बालक की मौत हो गई। गुरुवार को देर शाम तालाब से बालक का शव बरामद किया गया है। उसकी पहचान पुपरी 35 नम्बर रेलवे गुमटी मुहल्ला निवासी स्व. गणेशी दास के नाती अंकित कुमार 12 वर्ष के रूप में की गई हैं। जानकारी के अनुसार गणेशी दास की पुत्री मंजू देवी अपने पिता के घर पर रहती है। उसका पुत्र अंकित मंदबुद्धि था। प्रतिदिन की तरह घर से खेलने के लिए निकला था। किंतु शाम तक घर नही पहुंचने पर अंकित की खोज शुरू हुई। परन्तु अंकित का पता नही चल सका।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बाद में रेलवे तालाब की ओर खोजखबर ली गई। इस दौरान अंकित का शव पानी में उपलाता मिला।