बंगलोर में बाजपट्टी के युवक की मशीन में फंसकर मौत
बंगलोर स्थित बेसन की फैक्ट्री में काम कर रहे विपत पासवान के पुत्र राजू पासवान (20) की मशीन में फंसकर मौत हो गई। घटना रविवार सुबह हुई जब उसका गमछा मशीन में फंस गया। परिजनों को सूचना मिलने पर घर में...

बाजपट्टी। बंगलोर स्थित बेसन की फैक्ट्री में कार्यरत पिपराढ़ी गोट वार्ड दो निवासी विपत पासवान के पुत्र राजू पासवान(20) की मौत रविवार को मशीन में फंसकर घायल हो जाने से हो गया। बताया गया है कि मृतक राजू करीब डेढ़ दो साल से उस फैक्ट्री में कार्यरत था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे कार्य के दौरान उसका गमछा मशीन में फंस जाने के कारण उसका शरीर भी उसके चपेट आ गया। जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके साथ काम कर रहे छोटे भाई रंजय पासवान ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो घर मे कोहराम मच गया।
शव को फ्लाइट से घर लाया जा रहा है। देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। पूर्व मंत्री डॉ. रंजु गीता ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुखिया ललित कापर ने इसकी पुष्टि करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




