Tragic Death of 20-Year-Old Worker Raju Paswan in Bangalore Factory Accident बंगलोर में बाजपट्टी के युवक की मशीन में फंसकर मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Death of 20-Year-Old Worker Raju Paswan in Bangalore Factory Accident

बंगलोर में बाजपट्टी के युवक की मशीन में फंसकर मौत

बंगलोर स्थित बेसन की फैक्ट्री में काम कर रहे विपत पासवान के पुत्र राजू पासवान (20) की मशीन में फंसकर मौत हो गई। घटना रविवार सुबह हुई जब उसका गमछा मशीन में फंस गया। परिजनों को सूचना मिलने पर घर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीTue, 30 Sep 2025 02:22 AM
share Share
Follow Us on
बंगलोर में बाजपट्टी के युवक की मशीन में फंसकर मौत

बाजपट्टी। बंगलोर स्थित बेसन की फैक्ट्री में कार्यरत पिपराढ़ी गोट वार्ड दो निवासी विपत पासवान के पुत्र राजू पासवान(20) की मौत रविवार को मशीन में फंसकर घायल हो जाने से हो गया। बताया गया है कि मृतक राजू करीब डेढ़ दो साल से उस फैक्ट्री में कार्यरत था। रविवार की सुबह करीब नौ बजे कार्य के दौरान उसका गमछा मशीन में फंस जाने के कारण उसका शरीर भी उसके चपेट आ गया। जिस कारण घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। उसके साथ काम कर रहे छोटे भाई रंजय पासवान ने इसकी सूचना परिजनों को दी तो घर मे कोहराम मच गया।

शव को फ्लाइट से घर लाया जा रहा है। देर शाम तक पहुंचने की उम्मीद है। पूर्व मंत्री डॉ. रंजु गीता ने परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी। मुखिया ललित कापर ने इसकी पुष्टि करते हुए प्रशासन से पीड़ित परिवार को पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।