Tragic Collision Young Biker Dies After Car Hits in Bihar जख्मी की इलाज के दौरान मौत, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTragic Collision Young Biker Dies After Car Hits in Bihar

जख्मी की इलाज के दौरान मौत

बथनाहा में कार और बाइक की टक्कर में 18 वर्षीय युवक अमरेंद्र कुमार की मौत हो गई। वह अपने मामा के गांव जा रहा था, तभी तेज गति से आई कार ने उसे टक्कर मारी। पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और शव को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीWed, 17 Sep 2025 01:36 AM
share Share
Follow Us on
जख्मी की इलाज के दौरान मौत

बथनाहा। थाना क्षेत्र के एनएच 22 पथ स्थित कोआरी गांव के समीप सोमवार की शाम कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में घायल युवक की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रूपौली रुपहरा पंचायत के जोंका गांव वार्ड दो निवासी रामजनम पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। मौत की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमरेश सोमवार की शाम अपने बाइक से सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव अपने मामा गांव जा रहा था।

इसी दौरान तेज गति से आर ही कार अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी। इससे अमरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में कार चालक बैरहा बराही पंचायत के चंदपुरा गांव निवासी पंसस पुत्र रवि कुमार ने उसे अपने गाड़ी से इलाज के लिए शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर उक्त चालक सह वाहन मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी एवं गाड़ी जब्ती की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।