जख्मी की इलाज के दौरान मौत
बथनाहा में कार और बाइक की टक्कर में 18 वर्षीय युवक अमरेंद्र कुमार की मौत हो गई। वह अपने मामा के गांव जा रहा था, तभी तेज गति से आई कार ने उसे टक्कर मारी। पुलिस ने चालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज की और शव को...

बथनाहा। थाना क्षेत्र के एनएच 22 पथ स्थित कोआरी गांव के समीप सोमवार की शाम कार और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में घायल युवक की मौत देर रात इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के रूपौली रुपहरा पंचायत के जोंका गांव वार्ड दो निवासी रामजनम पासवान के 18 वर्षीय पुत्र अमरेंद्र कुमार के रूप में की गई है। मौत की सूचना पर मंगलवार की सुबह पहुंची पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार अमरेश सोमवार की शाम अपने बाइक से सोनबरसा थाना क्षेत्र के इनरवा गांव अपने मामा गांव जा रहा था।
इसी दौरान तेज गति से आर ही कार अनियंत्रित होकर ठोकर मार दी। इससे अमरेन्द्र गंभीर रूप से घायल हो गया। आनन-फानन में कार चालक बैरहा बराही पंचायत के चंदपुरा गांव निवासी पंसस पुत्र रवि कुमार ने उसे अपने गाड़ी से इलाज के लिए शहर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। घटना की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष धनंजय चौधरी ने बताया कि मृतक के पिता के बयान पर उक्त चालक सह वाहन मालिक के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी एवं गाड़ी जब्ती की कार्यवाही आरंभ कर दी गई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




