रिजनिंग व मैथ्स के सवालों को हल करने में उलझे परीक्षार्थी
सीतामढ़ी में बुधवार को सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच शांतिपूर्वक आयोजित हुई। रिजनिंग और मैथ्स के कठिन सवालों ने परीक्षार्थियों को उलझाया। भारत बंद के कारण परीक्षार्थियों को केंद्रों...
सीतामढ़ी। जिले के नौ केन्द्रों पर बुधवार को कड़ी प्रशासनिक चौकसी के बीच केन्द्रीय चयन पर्षद की चौथे चरण की सिपाही भर्ती परीक्षा शांतिपूर्वक आयोजित हुई। एकल पाली में आयोजित परीक्षा में तार्किक प्रकृति के रिजनिंग व मैथ्स के सवालों को हल करने में परीक्षार्थी उलझे रहे। शहर के लक्ष्मी हाईस्कूल केन्द्र पर परीक्षा देकर बाहर आये परीक्षार्थी उमेश कुमार, रवि प्रकाश, कृष्ण कुमार आदि ने बताया कि परीक्षा में रिजनिंग व मैथ्स के सवाल कठिन थे। ज्यादातर सवाल तार्किक प्रकृति के थे। सवालों को हल करने में समय लगा है। भारती कुमारी, संगीता, राकेश ने बताया कि सामान्य ज्ञान का सवाल ठीक ठाक था। इसी तरह मिडिल स्कूल मधुबन केन्द्र पर गोपालगंज से आए परीक्षार्थी उदय कुमार, पूर्वी चंपारण के अमित कुमार ने बताया कि रिजनिंग का सवाल जटिल थे। उधर, डीईओ प्रमोद कुमार साहु ने डीएम को भेजे खैरियत में बताया कि विभिन्न केन्द्रों पर कुल निर्धारित 4030 परीक्षार्थियों में 2469 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 1561 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
भारत बंद को लेकर केन्द्रों पर रही कड़ी चौकसी:
भारत बंद को लेकर परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। केन्द्रों पर दंडाधिकारी के साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों की तैनाती रही। बंदी को लेकर प्राय: केन्द्रों पर अहले सुबह से ही परीक्षार्थियों के पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। पर्षद के गाइडलाइन के अनुसार केन्द्रों पर परीक्षार्थियों को परीक्षा शुरू होने से ढ़ाई घंटा पहले पहुंचने का निर्देश दिया गया था। लेकिन बंदी को देखते काफी पहले ही केन्द्रों पर परीक्षार्थी पहुंच चुके थे। 11 बजे तक परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। इसके बाद केन्द्रों के मेन गेट बंद कर दिया गया।
बंदी से परीक्षार्थियों को हुई परेशानी:
आरक्षण को लेकर बुधवार को भारत बंदी के कारण बाहर से सिपाही भर्ती परीक्षा देने पहुंचे परीक्षार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। गोपालगंज, सिवान, पूर्वी चंपारण आदि जिले से परीक्षार्थी सीतामढ़ी के केन्द्रों पर परीक्षा देने पहुंचे थे। मिडिल स्कूल मधुबन केन्द्र पर परीक्षा देकर बाहर आये गोपालगंज के परीक्षार्थी मनोज कुमार, रमेश आदि ने बताया कि बंदी को लेकर वे लोग कल शाम को ही सीतामढ़ी पहुंच गये थे। लेकिन आज सुबह केन्द्र तक पहुंचने में परेशानी हुई। इसी तरह परीक्षा देने के बाद मधुबन केन्द्र से डुमरा व सीतामढ़ी लौटने में परीक्षार्थी परेशान दिखे। दो बजे परीक्षा समाप्त होने के बाद भी बंदी को लेकर कोई वाहन नहीं चल रहे थे। इसके कारण लौटने वाले परीक्षार्थी परेशान रहे।
डीएम व एसपी ने लिया परीक्षा केन्द्रों का जायजा
जिले में बुधवार को विभिन्न केन्द्रों पर आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के दौरान डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी समेत जिला प्रशासन के आला अधिकारियों ने कई केन्द्रों का औचक निरीक्षण कर परीक्षा में विधि व्यवस्था की जानकारी ली। डीएम, एसपी ने एमपी हाईस्कूल, कमला गर्ल्स हाईस्कूल, नगरपालिका मिडिल स्कूल समेत कई केन्द्रों का भ्रमण कर परीक्षा संचालन व्यवस्था की जानकारी ली। वहीं, भ्रमणशील दंडाधिकारी व उड़न दस्ता दल परीक्षा के दौरान केन्द्रों का लगातार दौरा कर विधि व्यवस्था का जायजा लेते रहे। इसके अलावा जोनल मजिस्ट्रेट व स्टैटिक मजिस्ट्रेट भी लगातार केन्द्रों का निरीक्षण कर स्वच्छ व शांतिपूर्ण वातावरण में परीक्षा संचालित कराने में लगे रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।