दृष्टि दिव्यांग बच्चों में आत्मबल के विकास के लिए स्पर्श प्रशिक्षण
जिले के स्कूलों में अध्ययनरत दृष्टि दिव्यांग बच्चों में आत्मबल का विकास को लेकर स्पर्श प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 90 दिवसीय आवासीय होगा।...

जिले के स्कूलों में अध्ययनरत दृष्टि दिव्यांग बच्चों में आत्मबल का विकास को लेकर स्पर्श प्रशिक्षण दिया जाएगा। यह प्रशिक्षण 90 दिवसीय आवासीय होगा। इसका संचालन बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा कार्यक्रम के तहत किया जाएगा। बिहार शिक्षा परियोजना के समावेशी शिक्षा संभाग द्वारा इसकी तैयारी चल रही है।
90 दिवसीय आवासीय स्पर्श प्रशिक्षण के लिए बुनियादी विद्यालय पकड़ी को केन्द्र बनाया गया है। यह प्रशिक्षण पांच नवंबर से शुरु होगी। इसकी तैयारी को लेकर एसएसए डीपीओ सुभाष कुमार ने सभी बीईओ समेत प्रशिक्षण केन्द्र बुनियादी विद्यालय पकड़ी डुमरा के हेडमास्टर व संबंधित आरटी व बीआरपी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा है कि समावेशी शिक्षा के तहत वित्तीय वर्ष 2022-23 में पूर्ण दृ़ष्टिबाधित चिह्नित बच्चों के आत्मबल के विकास को लेकर स्पर्श आवासीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन विद्यालय शिक्षा समिति द्वारा किया जाना है। स्पर्श प्रशिक्षण के लिए डुमरा के बुनियादी विद्यालय पकड़ी को केन्द्र बनाया गया है। उन्होंने सभी आरटी, समावेशी शिक्षा के बीआरपी को जिले में पूर्व से चिह्नित पूर्ण दृष्टिबाधित 25 बच्चों को प्रशिक्षण केन्द्र पर उपस्थिति सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। इसके लिए बीईओ को भी अपने स्तर से प्रशिक्षण केन्द्र पर संबंधित बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराने को कहा गया है।एसएसए डीपीओ ने बुनियादी विद्यालय पकड़ी के हेडमास्टर को गाइडलाइन देकर कहा है कि पूर्ण दृष्टिबाधित बच्चों के विशेष आवासीय प्रशिक्षण स्पर्श कार्यक्रम के गतिविधियों पर तील लाख 55 हजार रूपये खर्च करने का प्रावधान है।
