ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीतीन दिवसीय दूधमती महोत्सव शुरू

तीन दिवसीय दूधमती महोत्सव शुरू

जनकपुर में जगतगुरु श्री रामानन्दाचार्य की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय दूधमती महोत्सव वैदेही रसिक प्रिय कुंज के प्रांगण में शुरू किया गया...

तीन दिवसीय दूधमती महोत्सव शुरू
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 25 Jan 2022 04:50 PM
ऐप पर पढ़ें

जनकपुरधाम, एक संवाददाता

जनकपुर में जगतगुरु श्री रामानन्दाचार्य की जयंती के अवसर पर तीन दिवसीय दूधमती महोत्सव वैदेही रसिक प्रिय कुंज के प्रांगण में शुरू किया गया है।

इस महोत्सव में मधेश प्रदेश के बन, पर्यावरण तथा उद्योग मंत्री शत्रुघ्न महतो तथा उनकी पत्नी वॉवी महतो ने संयुक्त रूप से दूधमती नदी का पूजन कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर पर उन्होंने कहा कि रामायण में भी दूधमती नदी का वर्णन है। मिथिला की गंगा दूधमती नदी है। इन नदी की संरक्षण की आवश्यकता है। इसके सौन्दर्यीकरण की आवश्यकता है। प्रदेश सरकार इस नदी का सौन्दर्यीकरण के लिए पहल शुरू करेगी।

वैसे इस नदी का सौन्दर्यीकरण का काम चल रहा हैं। उन्होंने कहा कि नेपाल सहित भारत के हिन्दू धर्मावलंबी इसका दर्शन तथा स्नान करें। इसके लिए व्यापक प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जानकी मंदिर के उत्तराधिकारी महंत तथा श्री रामान्दीय श्री बैष्णव संघ के अध्यक्ष राम रोशन दास बैष्णव की अगुवाई में दूधमती महोत्सव का आय कर जनकपुरधाम की गरिमा बढायी है। इस अवसर पर कथा वाचिका चंचला देवी निकुंज मंजरी तथा श्रीमती युगल प्रिया मिथिला सहचरी ने बधाई तथा भक्ति गीत गाकर उपस्थित श्रोताओं का मन मोह लिया।

दूधमती महोत्सव में सीता कुंड के महंत तथा श्री रामान्दीय श्री बैष्णव संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष राम नरेश दास बैष्णव, सचिव राम विनय दास, राम भजन दास बैष्णव, उदय कांत शरण, राम भूषण बाबा, असर्फी झा, विजय कुमार झा, नेकपा एमाले (समाजवादी) के नेता शीतल साह सहित जनकपुरधाम के साधु संत, महंत तथा आम नागरिक शामिल हुए। इसी तरह सप्ताह व्यापी रामानन्दाचार्य जयंती 25 जनवरी को संपन्न हुयी। इस अवसर पर रामानंद चौक पर कथावाचिका विजय लक्ष्मी द्वारा राम कथा का आयोजन भी किया गया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें