किराना दुकान का शटर तोड़कर लाखों के सामान की चोरी
एनएच 77 स्थित परसा मोड़ के पास एक किराना दुकान को शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। दुकान का शटर तोड़कर लाखो की समान चोरी कर ली। शनिवार...

एनएच 77 स्थित परसा मोड़ के पास एक किराना दुकान को शुक्रवार की रात अज्ञात चोरों ने निशाना बनाया। दुकान का शटर तोड़कर लाखो की समान चोरी कर ली। शनिवार की सुबह लोगों की नजर दुकान के टूटे शटर पर पड़ी जिसके बाद इसकी सूचना दुकानदार को दी गयी। सूचना पर दुकानदार परसा कलां निवासी राम श्रेष्ठ साह के पुत्र उमेश साह दुकान पर पहुंचे। देखा कि दुकान में रखे, तेल, रिफाइन, दाल नगदी दो हजार समेत लाखों रुपये की किमती सामान चोरी कर ली गई।
दुकानदार ने बताया कि शुक्रवार की शाम प्रतिदिन की तरह शाम को करीब सात बजे दुकान बंद करके घर चला गया। सुबह लोगो द्वारा जानकारी मिलने पर पहुंचा तो देखा कि दुकान का शटर टूटा हुआ था। दुकान के अंदर रखे लाखो का समान चोरी हो चुका था। उधर भुतही ओपी प्रभारी रविकांत कुमार ने बताया कि पीड़ित द्वारा आवेदन नही दिया गया है, आवेदन मिलने पर उचित कार्रवाई की जाएगी। वही पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो ज्याउद्दीन उर्फ तन्नु ने कहा कि पुलिस की निगरानी के बाबजूद चोर कोहरे और ठंड का फायदा उठाकर घटना को अंजाम दे रहे हैं।ग्रामीणों ने बताया कि अज्ञात चोरों की संख्या 6-7 रही होगी।
