ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपमरा पुल के पास शटर काट दुकान से की चोरी

पमरा पुल के पास शटर काट दुकान से की चोरी

परसौनी थाना क्षेत्र के पमरापुल चौक स्थित एक दुकान का शटर काटकर रविवार की देर रात नगदी सहित करीब दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया...

पमरा पुल के पास शटर काट दुकान से की चोरी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 27 Apr 2021 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें

परसौनी | एक संवाददाता

थाना क्षेत्र के पमरापुल चौक स्थित एक दुकान का शटर काटकर रविवार की देर रात नगदी सहित करीब दो लाख रुपये का सामान चुरा लिया गया। दुकानदार ढांगर निवासी निकुन्त साह सोमवार की सुबह दुकान पर पहुंचे तो शटर टूटा था। अंदर जाने पर दुकान से सभी सामान गायब थे। सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंचे एसआई रामानुज यादव ने मामले की छानबीन की। दुकानदार ने बताया कि रविवार की शाम दुकान बंद कर ढांगर स्थित अपने घर चला गया। सोमवार की सुवह जब दुकान खोलने के लिए आया तो चोरों द्वारा दुकान का शटर काट कर दुकान में रखे करीब 25 टीन सरसो तेल, रिफाइन सहित बिक्री के लिए रखे समान चोरी कर लिया। उसने करीब दो लाख रुपये के समान चोरी का अनुमान लगाया है। संभावना जतायी है कि चोरो का गिरोह ने पिकअप लगाकर चोरी को घटना को अंजाम दिया है। पूर्व में, परसौनी चौक स्थित धीरज कुमार सहित कई लोगो की बाइक चोरी मामले में सीसीटीवी कैमरा से खुलासा हुआ था। सीसीटीवी फुटेज से पता चला था कि चोर अपने कई आदमी के साथ पिकअप भान लेकर पहुंचता है और सभी चोर मिलकर बाइक को आराम से पिकअप पर लादकर भाग निकलते हैं। थानेदार विजय कुमार गुप्ता ने कहा कि चोरी की जानकारी मिली है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। जल्द मामला का खुलासा कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें