विधायक ने अभियंता के साथ बगहा में टूटे तटबंध का किया निरीक्षण
सोनबरसा । प्रखंड के बगहा में लखनदेई नदी का तटबंध टूटने की सूचना मिलने पर
सोनबरसा । प्रखंड के बगहा में लखनदेई नदी का तटबंध टूटने की सूचना मिलने पर तुरंत जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता के साथ विधायक अनिल राम ने तटबंध का निरीक्षण किया। टूटे हुए तटबंध को तत्काल फ्लड फाइटिंग मद से अगले 24 घंटे के अंदर कार्य प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। वहीं इस समस्या के स्थाई समाधान हेतु 2 करोड़ की लागत से डीपीआर तैयार किया जा चुका है। इसे लेकर स्थानीय लोगों में काफी हर्ष है,निरीक्षण के दौरान मंडल अध्यक्ष सुबोध कुमार सिंह, महामंत्री अजय कुमार, मनोज कुमार, संजय पूर्व, चंद्रमौली राम, संतोष सिंह राठौड़ सहित दर्जनों कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।