ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीयूपी के मजदूरों से ठगी कर ठीकेदार फरार

यूपी के मजदूरों से ठगी कर ठीकेदार फरार

बरगछिया ईंट भट्ठा पर यूपी के मजदूरों को काम के नाम पर ठगी कर ठीकेदार फरार हो गए। अपने को फंसा हुआ देखकर मजदूरों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार...

यूपी के मजदूरों से ठगी कर ठीकेदार फरार
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSun, 28 Nov 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

पुपरी | एक संवाददाता

बरगछिया ईंट भट्ठा पर यूपी के मजदूरों को काम के नाम पर ठगी कर ठीकेदार फरार हो गए। अपने को फंसा हुआ देखकर मजदूरों ने पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई। एएसपी पुपरी प्रमोद कुमार ने मजदूरों की पीड़ा को समझते हुए त्वरित कार्यवाही का आदेश थानाध्यक्ष राम एकबाल प्रसाद को दिया। यूपी के मुरादाबाद का रहने वाले मजदूर मो शरीफ, मो इकबाल, मो नसीम आदि ने बताया कि ईट भट्ठा मालिक ने उनलोगों को मजदूरी के लिए पांच रोज पहले लाया। मालिक ने उसे प्रति परिवार तीन-तीन हजार दिया। कुल 23 परिवार मजदूरी के लिए पहुंचे है। यूपी बरेली के करुआ निवासी ठीकेदार मो रफीकुल ने उन मजदूरों से दो- दो हजार ले लिए और बोला कि तुरन्त एडवांस पेमेंट करा देंगे। उनलोगों के पास रुपये नही है। इस स्थिति में घर वापस नही जा सकते हैं। मजदूरों की समस्या सुनते हुए चिमनी मालिक को एएसपी प्रमोद कुमार ने मजदूरों को घर तक पहुचाने और एक एक हजार रुपये देने का आदेश दिया। चिमनी मालिक ने मानवता दिखाते हुए एएसपी की बात मान ली है। जिससे मजदूर अपने घर वापस जा सके हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें