दो वर्ष से फरार चल रहे आरोपी ढ़ाका पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार
बैरगनिया। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दो वर्ष पूर्व हुई शराब मामले में फरार...
बैरगनिया। स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को दो वर्ष पूर्व हुई शराब मामले में फरार चल रहे आरोपी को पूर्वी चंपारण के ढाका पुलिस के सहयोग से गुरुवार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष कुन्दन कुमार ने बताया कि पूर्वी चम्पारण जिले के ढाका थाना क्षेत्र अंतर्गत चैनपुर गांव निवासी अब्दुल हाफिज का पुत्र मो. वशीम के विरुद्ध सिंदुरिया चौक के पास 9 लीटर नेपाली देशी सौंफी शराब तस्करी करने के बाबत 24 सितम्बर 2022 को कांड दर्ज किया गया था तब से ही आरोपी फरार चल रहा था। गुरुवार को गुप्त सूचना मिली कि आरोपी अपने घर पर ही छुप कर रह रहा है। ढाका पुलिस से सम्पर्क कर उसके घर पर छापेमारी कर आरोपी को पकड़ कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।