Tejashwi Yadav Supports BPSC Students Amid Protests and Violence प्रादेशिक एक: बीपीएससी छात्रों के आंदोलन की आड़ में कुछ लोग चला रहे दुकान: तेजस्वी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsTejashwi Yadav Supports BPSC Students Amid Protests and Violence

प्रादेशिक एक: बीपीएससी छात्रों के आंदोलन की आड़ में कुछ लोग चला रहे दुकान: तेजस्वी

- सीतामढ़ी में नेता प्रतिपक्ष ने कहा-छात्रों की मांग का करते हैं नैतिक समर्थन बीपीएससी छात्रों के आंदोलन की आड़ में कुछ लोग चला रहे दुकान: तेजस्वी

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीMon, 30 Dec 2024 11:14 PM
share Share
Follow Us on
प्रादेशिक एक: बीपीएससी छात्रों के आंदोलन की आड़ में कुछ लोग चला रहे दुकान: तेजस्वी

सीतामढ़ी। बीपीएससी छात्रों के साथ नाइंसाफी हो रही है, सरकार दौरा-दौरा लाठी चार्ज कर उनकी मांग को दबा रही है। छात्रों का आंदोलन शांतिपूर्ण चल रहा था। लेकिन, बहरुपिये छात्रों को भड़का कर आंदोलन को खत्म करना चाहते है और इसको हाईजैक करना चाहते है। हमलोग गांधी मैदान में नियुक्ति पत्र बांटते थे, इससे लोगों के चेहरे पर मुस्कान आती थी, उनके परिवार के लोगों में खुशी होती थी। मगर, लोगों के आंखों में आंसू है। छात्रों के शरीर पर टांके लगे हुए है, सिर फटा हुआ है, सुई लगवा रहे है, अस्पताल में भर्ती है और एफआईआर झेल रहे है। उक्त बातें कार्यकर्ता दर्शन कार्यक्रम सह संवाद करने सीतामढ़ी पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सोमवार को राजोपट्टी स्थित परिसदन में कार्यक्रम से पूर्व पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहीं। उन्होंने कहा कि बीपीएससी की हुई परीक्षा में पेपर लीक के कारण सभी सेंटर रद्द होना चाहिए। छात्रों के साथ मेरा नैतिक समर्थन है। हमारा कार्यक्रम खत्म होगा तो हम पटना जाकर मुख्यमंत्री जी से समय मांगेंगे और बीपीएससी छात्रों की समस्या को उनके सामने रखकर समाधान का प्रयास करेंगे। लेकिन, इसके लिए मुख्यमंत्री जी समय देते है या नहीं, देखना है। लगता हैं मुख्यमंत्री जी होश में नही है। अबतक दो-दो चिट्ठियों का जवाब भी नही दिया। न विधानसभा में भी कुछ बोलते है और न ही मीडिया से कुछ बोलते है। यहां तक की अपने संवाद कार्यक्रम में भी कुछ नही बोल रहे है। तेजस्वी ने नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए कहा अब वें रिटायर हो चुके हैं। दोनों डिप्टी सीएम चुप हैं, सत्ता का भोग कर रहे हैं। मांझी, चिराग कहा करते थे कि नीतीश का दिमागी संतुलन बिगड़ गया है, अब क्या हो गया? राजद नेता भाई वीरेंद्र द्वारा नीतीश कुमार के लिए फिर से ऑफर दिए जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि उनका व्यक्तिगत राय है। अब दरवाजा बंद हो चुका है। मौके पर डॉ. राम चंद्र पूर्वे, शक्ति सिंह यादव, विधायक मुकेश कुमार यादव, पूर्व सांसद डॉ. अर्जुन राय सहित कई नेता मौजूद थे

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।