ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढ़ी में शिक्षक परिवार संग करेंगे धरना-प्रदर्शन

सीतामढ़ी में शिक्षक परिवार संग करेंगे धरना-प्रदर्शन

नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालिन हड़ताल बुधवार को 10वें जारी है। इससे प्राइमरी व मिडिल हाईस्कूलों मे नामांकित छात्र-छात्राओ पठन -पाठन बाधित है। हड़ताल का असर इंटरमीडिएट व मैट्रीक परीक्षा के मूल्यांकन...

सीतामढ़ी में शिक्षक परिवार संग करेंगे धरना-प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीWed, 26 Feb 2020 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

नियोजित शिक्षकों की अनिश्चितकालिन हड़ताल बुधवार को 10वें जारी है। इससे प्राइमरी व मिडिल हाईस्कूलों मे नामांकित छात्र-छात्राओ पठन -पाठन बाधित है। हड़ताल का असर इंटरमीडिएट व मैट्रीक परीक्षा के मूल्यांकन कार्य पर पड़ेगा। नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी कार्यालय के मेन गेट पर धरना-प्रदर्शन किया। शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड संयोजक राणा आकाश दीप ने बताया कि 27 फरवरी को सभी नियोजित शिक्षकों द्वारा अपने बाल बच्चों के साथ धरना स्थल पर धरना प्रदर्शन करेगें। धरनास्थल को जगत कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, मुकेश कुमार झा, बलिराम राय, रणधीर कुमार, ब्रजेश बैठा, राकेश कुमार, नूतन देवी किरण कुमारी समेत कई नियोजित शिक्षकों ने भाग लिया।

बाजपट्टी। सम्पूर्ण वेतनमान की मांग को लेकर जारी हड़ताल के 10वें दिन बुधवार को शिक्षकों ने बीआरसी के समक्ष धरना दिया। अध्यक्षता सुकेश कुमार ने की। सभा में जिला कमेटी के सदस्य शशि रंजन सुमन, जितेंद्र सुधांशु, तनवीर अहमद ने शिक्षकों से एकता बनाए रखने और 27 फरवरी को आयोजित धरना में सपरिवार शामिल होकर सफल बनाने का आह्वाहन किया।

सभा को जमशेद आलम, अनिल कुमार, शिवजी ठाकुर, गुलाम रब्बानी, नूर आलम, लालबाबू बैठा, अरविंद राम, मुकेश कुमार, शबनम कुमारी, विपिन कुमार छत्रधारी आदि ने संबोधित किया ।

हड़ताल का किया समर्थन

सीतामढ़ी। उच्चत्तर माध्यमिक अतिथि शिक्षक संघ बिहार जिला इकाई ने माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षकों द्वारा संपूर्ण वेतनमान समेत अन्य मांगों को लेकर तालाबंदी हड़ताल का समर्थन देने की घोषणा की है। इसकी जानकारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह जिला संरक्षक डॉ. अरुण आदर्श ने बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला सचिव को बयान जारी कर दिया है।

नियोजित शिक्षक संघ को जनप्रतिनिधियों ने दिया समर्थन

बैरगनिया। नियोजित शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर दसवें दिन भी बीआरसी पर धरना दिया। वहीं, सरकार के विरोध में नारेबाजी की। अध्यक्ष मंडली के जितेंद्र पासवान, श्याम कुमार, संतोष कुमार मंडल, सुबोध पटेल के नेतृत्व में वक्ताओं ने कहा कि अपनी चट्टानी एकता बनायी रखनी है। गुरुवार से शिक्षकों का पूरा परिवार धरना स्थल पर पहुंचकर हड़ताल व धरना के प्रति अपना पूर्ण सहभागिता निभाएंगे।

शिक्षकों के आंदोलन के समर्थन में प्रखंड प्रमुख नीलम जायसवाल, मुखिया संघ के अध्यक्ष हरदेव नारायण प्रसाद, मुखिया गणेश चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियो ने पत्र देकर मांगों को जायज करार दिया है।

मांगे पूरी होने तक जारी रखेंगे आंदोलन

मेजरगंज। नियोजित शिक्षकों की हड़ताल जारी है। हड़ताल को और धारदार बनाने के लिए शिक्षिका उषा सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। मौके पर सुशील कुमार झा ने कहा की इस बार सरकार के किसी तरह का छलावा नहीं चलने वाला। हम अपने हक की लड़ाई तब तक लड़ेंगे, जब तक की हमारी मांगे पूरी नहीं हो जाती। मौके पर अभिनय कुमार, राकेश कुमार पासवान, दीनानाथ प्रसाद, अशोक कुमार तिवारी, सुनील कुमार सिंह, शुशील कुमार झा, राजकुमार प्रसाद, उदय शंकर मंडल, रामनाथ साह, दिल मोहम्मद आदि थे।

दमनकारी नीति से नहीं डरने वाले शिक्षक

बथनाहा। एक संवाददाता

प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी परिसर में अपनी मांगों के समर्थन में नियोजित शिक्षकों का धरना-प्रदर्शन जारी हैं। शिक्षक रामऔतार सहनी व अरुण कुमार ने बताया कि सरकार के दमनकारी नीति से शिक्षक डरने वाले नहीं है। जबतक समान काम समान वेतन की मांग को नीतीश सरकार नहीं मान लेती है, तबतक हड़ताल जारी रहेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें