ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीतीन जोन में बांटकर जमीन का होगा सर्वे

तीन जोन में बांटकर जमीन का होगा सर्वे

आगामी जमीन सर्वे को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार ने की। इस दौरान बीडीओ ने आगामी जमीन...

तीन जोन में बांटकर जमीन का होगा सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीTue, 15 Sep 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी जमीन सर्वे को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में पंचायत प्रतिनिधियों की एक बैठक सोमवार को आयोजित की गई। इसकी अध्यक्षता बीडीओ राजीव कुमार ने की। इस दौरान बीडीओ ने आगामी जमीन सर्वे को लेकर विस्तार से बताया। प्रखंड क्षेत्र के सभी 90 गांवों को तीन जोन में बांटकर सर्वे का कार्य किया जाएगा। 30 गांवों से युक्त एक जोन बनाया गया है। जिससे कि आमलोगों को अधिक दूर नहीं जाना पड़े। सीआई चन्द्रमोहन झा ने बताया कि तीन जोन में एक जोन का मुख्यालय बथनाहा स्थित प्रखंड मुख्यालय परिसर, दूसरा जोन बखरी पंचायत कार्यालय एवं तीसरा जोन का मुख्यालय शाहपुर शीतलपट्टी पंचायत कार्यालय को बनाया गया है। सरकार द्वारा सभी तीनों जोन के लिए अलग अलग सर्वे अधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही आम जनता के सभी समस्याओं को त्वरित गति से निपटाने के लिए प्रखंड क्षेत्र के सभी 90 गांवों के लिए 90 अमीन भी प्रतिनियुक्त की गई है। इसके अलावा बीडीओ ने प्रखंड क्षेत्र के सभी दलित व महादलित बस्ती में सामुदायिक स्वच्छता परिसर के निर्माण के लिए जमीन चिन्हित करने का निर्देश अंचल कार्यालय को दिया गया है। मौके पर बीएओ विश्वनाथ चौधरी, शंभु मांझी, प्रमुख ममता देवी, मुखिया लालबाबू भगत, पंसस रामकुमार सिंह, अभय कुमार सिंह आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें