दिनभर चलती रही तेज हवा, शहर से गांव तक बिजली संकट
सीतामढ़ी। जिले में शुक्रवार को दिनभर तेज हवा चलती रही। वहीं, शहर के अधिकांश...
सीतामढ़ी। जिले में शुक्रवार को दिनभर तेज हवा चलती रही। वहीं, शहर के अधिकांश जगहों पर बिजली को लेकर हाहाकर मचा रहा। बिजली आपूर्ति की पीक एण्ड चूज व्यवस्था को लेकर लोग पावर स्टेशन से लेकर बिजली विभाग के कार्यालयों में विभाग के अधिकारियों एवं कर्मियों से उलझते रहे। जहां बिजली आपूर्ति व बिजली खराबी के मरम्मत को लेकर तरह-तरह का आरोप लगा रहे थे। लोगों के आरोप पर दोनों पक्षों का वाद -विवाद हंगामा का øरूप ले रहा था। शांति नगर पावर सब स्टेशन आए कोट बाजार के राजेश प्रसाद, विवेक कुमार, दीपक प्रसाद, राजेन्द्र कुमार आदि ने बताया बिजली विभाग में पुन: बिचैलियों का राज कायम होते जा रहा है। अब तार जोड़ने व खराबी को दुरुस्त करने में खुलेयाम तीसरे पक्ष की ओर से रिश्वत की मांग किया जाता है। जो लोग कार्य कर रहे कर्मी को खुश कर देते उक्त क्षेत्र का निर्वाध रूप से बिजली का संचालन हो रहा है। उसका तार आदि भी जुट जा रहा है। लोगों ने बताया विभाग में हर तरफ बिचौलियों का राज बढ़ता जा रहा है। जिससे पुरे क्षेत्र में पुराना रूप लेते जा रहा है। लोगों ने बताया किसी घर में तीन-तीन फेज लाइन एक खराब हुआ तो दूसरा संचालित होते रहता है। वहीं अधिकांश घर वाले हमेशा बिजली संकट से परेशान रहते हैं।
अनियमित विद्युत आपूर्ति मेंटेनेंस से लेकर आपूर्ति व्यवस्था की खोल रही पोल:
गर्मी का धमक पड़ते खासकर एक माह से बारिश रुकने के बाद भीषण गर्मी के बीच उपर ट्रांसमिशन के ग्रिड को मांग के अनुरुप बिजली मुहैया होने के बाद भी बिजली के लिए जिस तरह हाहाकार मचा हुआ है। हमेशा अनियमित बिजली की आपूर्ति हो रही है। यह बिजली विभाग के मेंटेनेंस कार्य से लेकर विद्युत आपूर्ति व्यवस्था की पोल खोल रही है। जहां गर्मी में लोड बढ़ते ही लगातार बिजली गुल रहने के साथ आंख मिचौली, लो वोल्टेज आदि बिजली संकटों के कारण उपभोक्ता परेशान हो रहे हैं। जहां अधिकांश क्षेत्रों से सुबह से शाम तक लगातार बिजली गायब रहने की शिकायत रहती है। लोग बिजली संकट को लेकर बैचेन रहते हैं। शहर के आदर्शनगर, उर्दू मोहल्लो, राजोपट्टी,रिंग बांध, समेत डुमरा रोड के आसपास के मोहल्ला के लोगों ने बताया लगातार बिजली आपूर्ति की स्थिति दयनीय हो गयी है। सुबह से शाम तक बिजली गायब रह रही है। इसके बाद बिजली आने के बाद भी अक्सर बिजली के ट्रिप करने के साथ वोज्टेज के अप एण्ड टाउन से समस्या बनी रहती है। शुक्रवार को तो दिनभर बिजली गायब रही। रात में भी देर रात तक बिजली की आपूर्ति नहीं होने से अधिकांश क्षेत्रों में अंधेरा छाया हुआ है।
24 घंटे बाद आयी बिजली, उसपर भी कई बार हुई ट्रिप
रुन्नीसैदपुर। प्रखंड क्षेत्र में गुरुवार की देर शाम आयी तेज हवा व बारिश के बाद से ही बिजली गुल हो गयी। जो शुक्रवार की देर शाम करीब सात बजे आयी। इस दौरान एक बार भी बिजली दर्शन तक नहीं दिया। जिससे अंधेरा में ही रात गुजरी। वहीं शाम तक लाइट नहीं आने से लोगों को पानी की भी समस्या हुई। खासकर दो मंजिल के मकान पर रहने वालों को काफी परेशानी हुई। बिजली नहीं रहने से मानिकचौक, थुम्मा, गाढ़ा आदि गांव में अंधेरा रहा। शाम सात बजे के बाद बिजली तो आयी। लेकिन वह भी कुछ-कुछ देर पर ट्रिप करती रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।