ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीसीतामढ़ी में हड़ताली शिक्षकों ने परिजन के साथ दिया धरना

सीतामढ़ी में हड़ताली शिक्षकों ने परिजन के साथ दिया धरना

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड इकाई के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को अपने परिजन के साथ प्रखंड कार्यालयों के परिसर में धरना दिया। इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने पुराने शिक्षकों के...

सीतामढ़ी में हड़ताली शिक्षकों ने परिजन के साथ दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 28 Feb 2020 06:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के प्रखंड इकाई के बैनर तले शिक्षकों ने गुरुवार को अपने परिजन के साथ प्रखंड कार्यालयों के परिसर में धरना दिया। इस दौरान हड़ताली शिक्षकों ने पुराने शिक्षकों के भांति वेतनमान, सेवाशर्त व पुरानी पेंशन योजना व नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा प्रदान करने आदि मांग को लेकर जमकर नारेबाजी की। इस दौरान जिला मुख्यालय डुमरा स्थित डुमरा प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति प्रखंड इकाई के तत्वावधान में शिक्षकों ने अपने परिजन के साथ धरना दिया।

धरना कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिलाध्यक्ष पवन कुमार ने कहा कि जब तक राज्य सरकार द्वारा नियोजित शिक्षकों को पुराने शिक्षकों की तरह वेतनमान व सरकारी कर्मी का दर्जा आदि सुविधा की घोषणा नहीं की जाती है, शिक्षकों की हड़ताल जारी रहेगी। वहीं समन्वय समिति के विकास कुमार सिंह, सत्येन्द्र नारायण मिश्र, शशि रंजन सुमन, अभिषेक कुमार, नजीबुल्लाह आदि वक्ताओं ने राज्य सरकार पर सदन में शिक्षकों के प्रति दिशाहीन व अनर्गल वार्तालाप कर समाज को दिग्भ्रमित करने का आरोप लगाया। साथ ही शिक्षकों ने सदन मुख्यमंत्री पर सदन शिक्षक विरोधी अभिभाषण देने का आरोप लगाते हुए इसकी निंदा की। मौके पर दिलीप कुमार शाही, नित्यानंद सिंह, सबील अहमद, श्याम कुमार, रमेश चन्द्र झा, राजेश कुमार, माधवेन्द्र, प्रवीण कुमार पवन, विनोद कुमार, मोहन साह, मंजू कुमारी, प्रियदर्शिनी, रेणु कुमारी, विभा कुमारी, उमेश राम, मो. फूल हसन आदि थे।

हड़ताली शिक्षकों ने परिवार सहित दिया धरना : बेलसंड। हड़ताली नियोजित शिक्षकों ने बीआरसी पर परिवार सहित धरना दिया। हड़ताल के 11 वें दिन धरना स्थल पर हड़ताली शिक्षक के परिवार के सदस्य भी शामिल हुए। बिहार राज्य शिक्षक संघर्ष समन्वय समिति के निर्णय के आलोक में कार्यक्रम किया गया। प्रखंड इकाई के सदस्य सुबोध कुमार, पंकज शर्मा, नीतेश श्रीवास्तव ने बताया कि मांगें पूरी होने तक संघर्ष जारी रहेगा। धरना स्थल पर मंजय कुमार, सतीश कुमार, मनीष कुमार, लालबाबू दास, प्रमोद कुमार, अरूण चौधरी, सोनी कुमारी, अर्चना कुमारी, अनीता कुमारी, ललिता कुमारी आदि शामिल थे।

प्रखंड कार्यालय पर शिक्षकों ने दिया धरना : रीगा। प्रखंड मुख्यालय पर गुरुवार को सैकड़ों शिक्षकों ने अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। साथ ही सरकार के खिलाफ नारेबाजी की । वक्ताओं ने नियोजित शिक्षकों को राज्य कर्मी का दर्जा देने व नियमित शिक्षकों का सेवा शर्त लागू करने की मांग की। दस दिनों तक बीआरसी पर धरना देने के बाद आज ग्यारहवें रोज शिक्षकों ने प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार पर धरना प्रदर्शन किया।

मौके पर नीरज कुमार, रविंद्र कुमार, मुनींद्र कुमार, रजनीश कुमार, मनीष सिंह, अनिल चौधरी, विवेक कुमार, ललित सिंह, आरती रानी, रंजीता सिंह, विमलेश कुमार, सरिता कुमारी आदि शामिल थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें