शिवहर में हड़ताली स्वास्थ्यकर्मियों ने किया प्रदर्शन
अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित हड़ताल पर चले गए हैं। साथ ही हड़ताली कर्मी बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों को पूरा करने की...

अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चित हड़ताल पर चले गए हैं। साथ ही हड़ताली कर्मी बुधवार को सिविल सर्जन कार्यालय पर प्रदर्शन किया एवं अपनी मांगों को पूरा करने की अपील प्रशासन से की। संविदा पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों के हड़ताल पर चले जाने से जिले में स्वास्थ सेवा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। स्वास्थ्य कर्मी अपने 17 सूत्री मांगों के समर्थन में हड़ताल पर गए हैं। उन लोगों के प्रमुख मांगों में विभिन्न स्तर पर स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत प्रबंधकीय कैडर कर्मियों को एक माह का समतुल्य प्रोत्साहन राशि देने, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संविदा पर कार्यरत कर्मीयों की सेवा नियमित करने, संविदा पर कार्यरत कर्मियों के पुनरीक्षित मानदेय का भुगतान करने, एनआरएचएम पर कार्यरत कर्मियों को आयु की 15 वर्ष की छूट देने तथा 15 प्रतिशत प्रतिवर्ष वार्षिक वृद्धि करने सहित अन्य मांगे शामिल हैं। हड़ताली कर्मियों का कहना है कि जब तक उन लोगों की मांगे पूरी नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। सरकार उन लोगों के साथ भेदभाव कर रही है। इस संवंध में जिला प्रशासन तथा सिविल सर्जन कार्यालय को सौपे गये ज्ञापन पर सुनील कुमार, ठाकुर विवेक सिंह,अमरेन्द्र कुमार सिंह मौजूद थे।
