ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीपुपरी में प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला

पुपरी में प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला

अनुमंडल मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को श्री कृष्णजन्माष्टमी पूजा स्थलों से प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया। युवाओं में काफी उत्साह दिखा। इससे पहले लोगों ने श्रद्धा के साथ भगवान श्री...

पुपरी में प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीFri, 14 Aug 2020 07:03 PM
ऐप पर पढ़ें

अनुमंडल मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में गुरुवार को श्री कृष्णजन्माष्टमी पूजा स्थलों से प्रतिमा विसर्जन जुलूस निकाला गया। युवाओं में काफी उत्साह दिखा। इससे पहले लोगों ने श्रद्धा के साथ भगवान श्री कृष्ण की पूजा-अर्चना की। दोपहर बाद पूजा स्थलों से जुलूस निकाला गया। इस दौरान भक्ति गीतों पर युवा झूमते रहे। इस क्रम में एक दूसरे पर गुलाल भी उड़ाए गए। पूजा समिति के सदस्यों के नेतृत्व में प्रतिमाओं को नदियों व तलाबो में वियर्सिजत किया गया। इसमें भारी संख्या में महिलाओं ने भी भाग लिया। जन्माष्टमी के अवसर पर बना रहा भक्तिमय माहौल : पुरनहिया। आशोपुर गांव मे भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला जन्माष्टमी पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।इस अवसर पर ग्रामीणों द्वारा काफी दिनों से बंद पड़े रामजानकी मठ पश्चिमी मे पूजा अर्चना फिर से शुरू की गई। वही उक्त मठ परिसर मे भगवान कृष्ण की प्रतिमा स्थापित कर वैदिक मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना की गई।तत्पश्चात भजन कीर्तन का भी आयोजन किया गया।जिससे आसपास के क्षेत्र भक्तिमय बना रहा।हालांकि कोरोना संक्त्रमण को लेकर लोगों की संख्या में कमी जरूर दिखाई दी।परंतु श्रद्धालुओं की श्रद्धा भाव में कोई कमी नहीं देखी गई।इस अवसर पर ग्रामीण सुनील कुमार सिंह,रामकृष्ण सिंह,नंदकिशोर सिंह,बृजेश सिंह मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें