ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ी15 तक मांगी गई शिक्षकों का वेतन वृद्धि का स्टैंडिंग एडवाईस

15 तक मांगी गई शिक्षकों का वेतन वृद्धि का स्टैंडिंग एडवाईस

सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि 15 तक मांगी गई शिक्षकों वेतन वृद्धि का स्टैंडिंग15 तक मांगी गई शिक्षकों वेतन वृद्धि का...

15 तक मांगी गई शिक्षकों का वेतन वृद्धि का स्टैंडिंग एडवाईस
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSat, 12 Jan 2019 01:10 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में नियोजित शिक्षकों का बकाया वेतन व वेतन वृद्धि का अंतर राशि का भुगतान की प्रक्रिया शुरु हो गई है। स्थापना डीपीओ शिवनाथ रजक ने सभी शिक्षक नियोजन इकाई के कार्यपालक अधिकारी सह सचिव व पंचायत सचिवों को 15 जनवरी तक स्टैंडिंग एडवाइस उपलब्ध कराने को कहा है। इसके तहत जुलाई 2018 से तीन प्रतिशत वेतन वृद्धि तथा सरकार द्वारा देय नौ प्रतिशत महंगाई भत्ता का वन टाइम स्टैंडिंग एडवाइस व एरियर स्टैंडिंग एडवाइस की मांग की गई है। ताकि शिक्षकों का जल्द वेतन भुगतान किया जा सके। डीपीओ ने नियोजन इकाई के कार्यपालक अधिकारियों सह सचिवों से कहा है कि उक्त रिपोर्ट पूर्व में भी मांगी गई थी। लेकिन अब तक उपलब्ध नहीं कराया जा सका है। जो खेद का विषय है। उधर परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ जिला इकाई के प्रधान महासचिव शशि रंजन सुमन ने कहा है कि नियोजित शिक्षकों का नवम्बर का वेतन भुगतान के लिए स्थापना डीपीओ द्वारा 15 करोड़ 72 लाख 37 हजार का चेक जारी कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें