11.40 किलो गांजा के साथ एक गिरफ्तार
गुरुवार को एस एस बी 51वीं बटालियन ने भारत-नेपाल सीमा पर हनुमान चौक चेक पोस्ट पिलर संख्या 326/32 से एक तस्कर को गांजा के साथ पकड़ा। तस्कर की पहचान सुजय कुमार महतो के रूप में हुई। तलाशी में 11 किलो 400...
सोनबरसा। गुप्त सूचना पर एस एस बी 51 वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार की शाम भारत नेपाल सीमा स्थित हनुमान चौक चेक पोस्ट पिलर संख्या 326/32 से गांजा के साथ एक चार पहिया वाहन व एक तस्कर को पकड़ा हैं। तस्कर नेपाल से आ रही कार से गंजा के साथ एक तस्कर को पकड़ने में सफलता पाई। तस्कर की पहचान रीगा रामनगर गांव वार्ड नंबर 14निवासी रामनारायण महतो के पुत्र सुजय कुमार महतो के रुप में की गई है।बीआईटी टीम के सहायक उप निरीक्षक मोहन क्षेत्री ,मुख्य आरक्षी सचिन कुमार, आरक्षी राणा प्रताप ,महिला आरक्षी सुशील मुर्मू, संतोषी ने संदेह के आधार पर रोका और तलाशी ली , जिसमें काला पोलीथीन में 11 किलो 4 सौ ग्राम गांजा पाया गया है। कम्पनी कमांडर सहायक कमांडेंट पवन खराटे ने बताया कि चार पहिया वाहन, गंजा जब्त कर व तस्कर को स्थानीय थाने के हवाले किया गया।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।