SP Manoj Kumar Tiwari Inspects SDP Office Emphasizes Crime Prevention and Security Measures एसपी ने पुपरी एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsSP Manoj Kumar Tiwari Inspects SDP Office Emphasizes Crime Prevention and Security Measures

एसपी ने पुपरी एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

पुपरी के एसपी मनोज कुमार तिवारी ने एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए त्वरित कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था को...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीSun, 29 Dec 2024 10:54 PM
share Share
Follow Us on
एसपी ने पुपरी एसडीपीओ कार्यालय का किया निरीक्षण

पुपरी। एसपी मनोज कुमार तिवारी ने शनिवार की देर शाम एसडीपीओ कार्यालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों की समीक्षा करते हुए निष्पादन पर विशेष जोर दिया। सभी पुलिस पदाधिकारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में त्वरित कार्रवाई करने की चेतावनी दिया। एसपी ने सभी पदाधिकारी को अपने कार्य क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के साथ-साथ महत्वपूर्ण स्थान जैसे बैंक, बाजार, आभूषण दुकान और अन्य संवेदनशील इलाकों की सतत निगरानी रखनी चाहिए। एसपी ने विशेष रूप से अपराधियों की धर पकड़ की गति को तेज करने की आवश्यकता जताई और रात्रि गश्ति में सभी अधिकारियों को अपने क्षेत्र में सक्रिय रूप से दौरा करने का भी निर्देश दिया। इस दौरान एसपी ने डीएसपी को निर्देश दिया कि पुलिस कार्रवाई में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए और किसी भी अपराधी को बख्शा न जाए। वहीं एसपी ने फाइनेंस कंपनी व सीएसपी संचालक को बिना सूचना के बड़ी रकम लाने वाले जाने पर सख्त हिदायत देते हुए पुलिस पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि इन सभी लोगों के साथ बैठक कर सामंजस स्थापित करें। शहर में ट्रैफिक व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। मौके पर डीएसपी अतनु दत्ता, इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर चंद्रभूषण कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।