ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार सीतामढ़ीअब तक 525 युवाओं को मिला शिक्षा ऋण का लाभ

अब तक 525 युवाओं को मिला शिक्षा ऋण का लाभ

सीतामढ़ी। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि अब तक 525 युवाओं को शिक्षा ऋण का लाभअब तक 525 युवाओं को शिक्षा ऋण का...

अब तक 525 युवाओं को मिला शिक्षा ऋण का लाभ
हिन्दुस्तान टीम,सीतामढ़ीSat, 08 Dec 2018 01:12 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत अब तक 525 विद्यार्थियों को शिक्षा ऋण का लाभ दिया जा चुका है। इसके तहत लाभुक छात्र-छात्राओं में कुल 24 करोड़ 81 लाख 74,605 रुपये शिक्षा ऋण में बांटी गई है। जिला निबंधन सह परामर्श केन्द्र (डीआरसीसी) के प्रबंधक पूनम पॉल के अनुसार 31 मार्च 2018 तक बैंकिंग व्यवस्था के तहत विभिन्न बैंकों द्वारा 289 विद्यार्थियों को कुल 14 करोड़ 24 लाख 6024 रुपये शिक्षा ऋण वितरित की गई है। बैंकिंग व्यवस्था के तहत शिक्षा ऋण के लिए कुल 655 आवेदन जमा कराया गया था। इसमें 464 आवेदन को ऋण के लिए स्वीकृति दी गई। इसमें 289 आवेदकों को ऋण उपलब्ध करा दी गई है। इसी प्रकार तीन अप्रैल 2018 से अक्टूबर 2018 तक बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम द्वारा 236 आवेदकों को कुल 10 करोड़ 57 लाख 68,561 रुपये शिक्षा ऋण का वितरण किया गया है। इसके तहत ऑनलाइन कुल 415 आवेदन जमा कराया गया। इसमें 385 आवेदन को स्वीकृति देने के बाद अंतिम रुप से 236 आवेदकों को शिक्षा ऋण उपलब्ध करायी जा चुकी है। शेष लंबित आवेदनों का निष्पादन का कार्य जारी बताया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें